लखनऊः देश के पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय का गुरुवार को गोमतीनगर में उद्घाटन हुआ. इस प्रशासनिक भवन का उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने किया. इस अवसर पर प्रमुख सचिव राजेश दुबे और कुलपति ए.के. सिंह मौजूद थे.
25 दिसंबर को होगा भूमि पूजन
राजधानी लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक के 9वें तल पर किया गया. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चकगंजरिया सुल्तानपुर रोड पर शुरू कर दिया जाएगा. इस विश्वविद्यालय का भूमि पूजन अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के दिन 25 दिसंबर को किया जाएगा.
सरकार करेगी पूरा सहयोग
सुरेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए.के. सिंह को आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय को साकार करने में किसी भी तरह की कठिनाई को सामने नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार इस विश्वविद्यालय को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रही है.
अपर मुख्य सचिव ने दी बधाई
उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने उद्घाटन अवसर पर आए हुए सभी लोगों को बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि यहां पर केजीएमयू, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल और अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति है. सभी को वहां पर मौजूद देखकर उन्होंने कहा कि यह गंगा-यमुना-सरस्वती का संगम है.