लखनऊ: जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की यात्रा गुरुवार को सपा कार्यालय पहुंची. सपा कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उसका भव्य स्वागत किया. इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. वहीं, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी तादाद में भीड़ जुटी है. मुलायम सिंह यादव ने यात्रा के बहाने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.
जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की यात्रा आज सपा कार्यालय पहुंची. इस मौके पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहुंचे. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी तादाद में भीड़ जुटी है. उन्होंने कहा कि जितनी हॉल में भीड़ है, उतनी ही बाहर भी है. उन्होंने कहा कि मैं आप सबका स्वागत करता हूं और धन्यवाद देता हूं.
इश अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं नेता जी को धन्यवाद देना चाहता हूं. अखिलेश ने कहा कि अचानक उन्होंने आज हम लोग के बीच आकर बधाई दी है. यह बहुत खूशी की बात है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने हर वर्ग को जगाने का काम किया है. जिन जिलों से यात्रा होकर आई है उन जिलों से भाजपा का सफाया हो जाएगा.
अखिलेश ने महंगाई पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों की आय तो दो गुनी नहीं हुई, लेकिन सिलिंडर दो गुना हो गया. उन्होंने कहा कि सभी लोग सिलिंडर नाप के रखना. किसी दिन गैस की कीमत कम हो गई तो हो सकता है गैस कम कर दी जाए. उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की यात्राएं लगातार होती रहेंगी. समाजवादी पार्टी आप लोगों को सम्मान देने का काम करेगी.