ETV Bharat / state

जेल में बंद आसाराम बापू कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती

जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू को कोरोना वायरस के लक्षणों के बाद बुधवार रात को अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना टेस्ट के बाद आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

आसाराम बापू.
आसाराम बापू.
author img

By

Published : May 6, 2021, 1:23 AM IST

जोधपुर: जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम (84) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. आसाराम में हल्के लक्षण नजर आने पर बीते 3 मई को उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार शाम को आसाराम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

जानकारी देते थानाधिकारी.

बता दें, आसाराम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल में उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. जांच के दौरान उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 90 के नीचे पाया गया. आसाराम ने भी बेचैनी होने की बात कही तो जेल प्रशासन ने तुरंत एमजी अस्पताल भिजवाने का निर्णय लिया और जोधपुर पुलिस को सूचना दी. अस्पताल के आसपास पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है. जेल से पुलिस आसाराम को लेकर एमजीएच इमरजेंसी में पहुंची, जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच कर उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया है.

यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया आसाराम एंजियोग्राफी से मुकरा, भेजा गया जेल

इधर, आसाराम के कोरोना से संक्रमित और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही आश्रम से कुछ समर्थक भी अस्पताल के आसपास पहुंच गए. लेकिन अस्पताल में नहीं जा सके. डॉक्टर के मुताबिक, कोरोना का उपचार शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Womens Day Special: इस महिला पुलिस अधिकारी ने आसाराम को पहुंचाया था सलाखों के पीछे

गौरतलब है, आसाराम लंबे समय से जोधपुर जेल में बंद हैं. गत 17 फरवरी को सीने में दर्द की शिकायत होने पर आसाराम को एमजीएस लाया गया था. अगले दिन उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया, जहां उनके हृदय से जुड़ी जांच हुई और बाद में वापस जेल भेज दिया गया. हाल ही में जोधपुर जेल में बंद कई कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में जेल में स्वास्थ टीमें लगातार नमूने लेने का काम कर रही हैं. इसके तहत ही लक्षण नजर आने पर 3 मई को आसाराम का कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया था.

जोधपुर: जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम (84) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. आसाराम में हल्के लक्षण नजर आने पर बीते 3 मई को उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार शाम को आसाराम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

जानकारी देते थानाधिकारी.

बता दें, आसाराम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल में उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. जांच के दौरान उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 90 के नीचे पाया गया. आसाराम ने भी बेचैनी होने की बात कही तो जेल प्रशासन ने तुरंत एमजी अस्पताल भिजवाने का निर्णय लिया और जोधपुर पुलिस को सूचना दी. अस्पताल के आसपास पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है. जेल से पुलिस आसाराम को लेकर एमजीएच इमरजेंसी में पहुंची, जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच कर उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया है.

यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया आसाराम एंजियोग्राफी से मुकरा, भेजा गया जेल

इधर, आसाराम के कोरोना से संक्रमित और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही आश्रम से कुछ समर्थक भी अस्पताल के आसपास पहुंच गए. लेकिन अस्पताल में नहीं जा सके. डॉक्टर के मुताबिक, कोरोना का उपचार शुरू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Womens Day Special: इस महिला पुलिस अधिकारी ने आसाराम को पहुंचाया था सलाखों के पीछे

गौरतलब है, आसाराम लंबे समय से जोधपुर जेल में बंद हैं. गत 17 फरवरी को सीने में दर्द की शिकायत होने पर आसाराम को एमजीएस लाया गया था. अगले दिन उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया, जहां उनके हृदय से जुड़ी जांच हुई और बाद में वापस जेल भेज दिया गया. हाल ही में जोधपुर जेल में बंद कई कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में जेल में स्वास्थ टीमें लगातार नमूने लेने का काम कर रही हैं. इसके तहत ही लक्षण नजर आने पर 3 मई को आसाराम का कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.