लखनऊः उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी पहल की है. लॉक डाउन के दौरान बाहर फंसे प्रदेश के नागरिकों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं. सूबे के 12 सीनियर आईएएस अफसरों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने इन अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग इनसे संपर्क कर सकें.
इसके साथ ही प्रमुख सचिवों के साथ प्रभारी पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है ताकि पुलिस और प्रशासन मिलकर प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे नागरिकों को उत्तर प्रदेश उनके घर तक लाया जा सके.
लोक निर्माण के प्रमुख सचिव नितिन गोकर्ण को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है. इनके साथ पुलिस प्रभारी अधिकारी के रूप में एस बी शिराडकर को जिम्मेदारी दी गयी है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का प्रभारी सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव टी वेंकटेश को, कर्नाटक का प्रभारी बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव विजय किरण आनंद को और ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
वहीं नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव कुमार कमलेश को पश्चिम बंगाल का , उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव बाबूलाल मीणा को राजस्थान का , उद्योग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार को हरियाणा का , समाज कल्याण के प्रमुख सचिव मनोज सिंह को बिहार का , आवास के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को गुजरात का , होमगार्ड के प्रमुख सचिव अनिल कुमार को उत्तराखंड का , लोक निर्माण के सचिव समीर वर्मा को मध्य प्रदेश का और स्थानिक आयुक्त पीके सारंगी को दिल्ली राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है.