लखनऊ: रविवार को राजधानी के सभी 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जियामऊ, फैजुल्लागंज, उजरियांवा, जानकीपुरम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर लखनऊ सीएममो डॉक्टर संजय भटनागर, चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह, योगेश रघुवंशी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव भी मौजूद रहे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के जरिए लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
6881 मरीजों ने कराया पंजीकरण
आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ विवेक दुबे ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 6881 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या से कम है. उन्होंने बताया कि 3347 महिलाओं एवं 1111 बच्चों का पंजीकरण किया गया है. जबकि 2423 पुरुषों का पंजीकरण किया गया है. इसके साथ ही 660 गोल्डन कार्ड गति बनाए गए हैं. 624 एंटीजन टेस्ट हुए जो सभी नेगेटिव आए हैं और 63 लोगों की आंखों की जांच की गई है.
मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में ओपीडी की सेवाओं के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जा रही है. आवश्यक जांच, उपचार और रेफर की सुविधाएं भी लोगों को दी गईं है. साथ ही गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श तथा जरूरी सेवाओं की जानकारियां दी जा रही है. बच्चों से संबंधित जुड़े हुए लोगों के बारे में भी लोगों से बातचीत की गई हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण लगभग 10 महीने तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन नहीं किया जा सका. स्थितियां कंट्रोल में आने के बाद जनवरी माह से इसका आयोजन फिर से शुरू किया गया है.