लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में छात्रों को एक और मौका मिलने जा रहा है. विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए छात्र अब परीक्षा दे सकेंगे. एकेटीयू में लेफ्ट ओवर परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई तक चलेंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश भर में 64 केंद्र बनाए गए हैं. जहां दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी.
विषम सेमेस्टर सत्र 2021-22 की परीक्षा में बहुत से छात्र किसी कारण से अनुउपस्थित थे. कई छात्र कोरोना के चलते परीक्षा नहीं दे पाए थे. वहीं, कुछ छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा था. इस तरह कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए थे. ऐसे छात्रों के लिए कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने लेफ्ट ओवर परीक्षा कराने का निर्णय लिया है. छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है. कुलपति प्रोफेसर ने कहा कि ऐसे छात्रों का परिणाम तभी घोषित होगा, जब सभी अपनी फीस जमा कर देंगे.
यह भी पढ़ें: CBSE 12th term Exam: बिजनेस स्टडीज पेपर में 100 प्रतिशत अंक पाने का यह है फार्मूला, जानिए विशेषज्ञ की राय
परीक्षा के लिए प्रदेशभर में विश्वविद्यालय द्वारा 64 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में 12500 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा दो पालियो में संचालित कराई जाएगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होगी. वहींं, दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के पालन का निर्देश दे दिया गया है. परीक्षा को सफल बनाने के लिए हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर दो-दो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप