लखनऊ: सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव ने अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान में 11 लाख 11,000 धनराशि का योगदान दिया. मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अवध कौशल को यह धनराशि सौंपी है. धनराशि सौंपने की तस्वीर अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत व अवधेशानंद महाराज को भी ट्वीट भी किया है.
अखिलेश यादव के बयान के विरोध में खड़ी हुई थी अपर्णा यादव
अभी कुछ दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए कोरोना पर विवादित बयान के बाद अपर्णा यादव ने यह कहते हुए सब का मुंह बंद कर दिया था कि कोरोना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. अपर्णा यादव के बयान के बाद अखिलेश यादव को दोबारा से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले पर सफाई देनी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ें-अनाथ मुस्लिम बच्चों ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान
बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने जिस तरह से मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि सौंपी है. निश्चित रूप से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.