लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोविंद माथुर ने आनंदीबेन पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. राजभवन लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का समय दोपहर के 12:30 बजे का निर्धारित किया गया है.
- नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को सुबह 9:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं.
- यहां स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया गया.
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रह सकते हैं.
- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक भी उपस्थित रहे.
- शपथ ग्रहण समारोह के बाद राम नाईक करीब 3:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
- इस अवसर पर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर उनका विदाई समारोह भी किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे.
- निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक का 22 जुलाई को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया.