ETV Bharat / state

राज्यपाल ने अफसरों से लिया केंद्रीय योजनाओं का फीडबैक

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:43 AM IST

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन ने सोमवार को अफसरों के साथ लखनऊ में बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास से जुड़ी योजनाओं खासकर केंद्रीय योजनाओं की मॉनिटरिंग की. बैठक में लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा भी मौजूद रहे.

राज्यपाल आनंदी बेन ने अफसरों संग लखनऊ में की बैठक.

लखनऊ: राजधानी में सोमवार को राज्यपाल ने तमाम बड़े अफसरों के साथ राजभवन में बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास से जुड़ी योजनाओं खासकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर न सिर्फ पूरा फीडबैक लिया, बल्कि दिशा-निर्देश भी अफसरों को दिए.

राज्यपाल आनंदी बेन ने अफसरों संग लखनऊ में की बैठक.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को राजभवन बुलाकर उनके साथ बैठक की. साथ ही लखनऊ में चल रही शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव और विशेष सचिव डॉ. अशोक चंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे.

डीएम ने दी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को योजनाओं की जानकारी

डीएम कौशल राज शर्मा ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित अन्य स्वच्छ भारत मिशन, शहरी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली, लखनऊ स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजनाएं, इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम अमृत एवं नमामि गंगे कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा जनपद लखनऊ में शैक्षिक परिदृश्य बेसिक शिक्षा ड्रॉपआउट लखनऊ रिंग रोड और निर्माणाधीन मुख्य सेतुओं की जानकारी दी.

निर्माण कार्य को डेडलाइन तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

राज्यपाल ने अफसरों से फीडबैक प्राप्त करते हुए सुझाव दिया कि निर्माण कार्य की डेडलाइन तय करें और वित्तीय रिपोर्ट के साथ-साथ पथिक सत्यापन के लिए भी रिपोर्ट तैयार करें. इसके साथ ही अन्य राज्यों में हो रहे अच्छों कार्यों की जानकारी लेकर अपने प्रदेश में भी लागू करने का प्रयास करें. इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालयों में पानी की उचित और निरंतर व्यवस्था को लेकर भी पहल करने की बात कही.

कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार देने के दिए निर्देश

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लखनऊ प्रतिष्ठित एवं बड़ा शहर है. इस दृष्टि से लखनऊ को स्वच्छता अभियान में ऊपर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए. आयुष्मान योजना को लेकर मिल रही शिकायतों के निस्तारण और अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. राज्यपाल ने कहा कि कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराकर कुपोषण की कमी को दूर करने के प्रयास किए जाएं. सड़कों के चौड़ीकरण के समय हरे पेड़ न काटे जाएं. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे वृक्षारोपण ऐसे कराया जाए, जिससे भविष्य में सड़क अगर चौड़ी की जाए तो उस समय हरे पेड़ काटने की स्थिति न बने.

लखनऊ: राजधानी में सोमवार को राज्यपाल ने तमाम बड़े अफसरों के साथ राजभवन में बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास से जुड़ी योजनाओं खासकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर न सिर्फ पूरा फीडबैक लिया, बल्कि दिशा-निर्देश भी अफसरों को दिए.

राज्यपाल आनंदी बेन ने अफसरों संग लखनऊ में की बैठक.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को राजभवन बुलाकर उनके साथ बैठक की. साथ ही लखनऊ में चल रही शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी भी ली. इस दौरान राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव और विशेष सचिव डॉ. अशोक चंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे.

डीएम ने दी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को योजनाओं की जानकारी

डीएम कौशल राज शर्मा ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित अन्य स्वच्छ भारत मिशन, शहरी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली, लखनऊ स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजनाएं, इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम अमृत एवं नमामि गंगे कार्यक्रम, दीनदयाल अंत्योदय योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा जनपद लखनऊ में शैक्षिक परिदृश्य बेसिक शिक्षा ड्रॉपआउट लखनऊ रिंग रोड और निर्माणाधीन मुख्य सेतुओं की जानकारी दी.

निर्माण कार्य को डेडलाइन तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

राज्यपाल ने अफसरों से फीडबैक प्राप्त करते हुए सुझाव दिया कि निर्माण कार्य की डेडलाइन तय करें और वित्तीय रिपोर्ट के साथ-साथ पथिक सत्यापन के लिए भी रिपोर्ट तैयार करें. इसके साथ ही अन्य राज्यों में हो रहे अच्छों कार्यों की जानकारी लेकर अपने प्रदेश में भी लागू करने का प्रयास करें. इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालयों में पानी की उचित और निरंतर व्यवस्था को लेकर भी पहल करने की बात कही.

कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार देने के दिए निर्देश

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लखनऊ प्रतिष्ठित एवं बड़ा शहर है. इस दृष्टि से लखनऊ को स्वच्छता अभियान में ऊपर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए. आयुष्मान योजना को लेकर मिल रही शिकायतों के निस्तारण और अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए. राज्यपाल ने कहा कि कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराकर कुपोषण की कमी को दूर करने के प्रयास किए जाएं. सड़कों के चौड़ीकरण के समय हरे पेड़ न काटे जाएं. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे वृक्षारोपण ऐसे कराया जाए, जिससे भविष्य में सड़क अगर चौड़ी की जाए तो उस समय हरे पेड़ काटने की स्थिति न बने.

Intro:एंकर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सक्रिय मोड में नजर आने लगी हैं राज्यपाल ने आज लखनऊ राजभवन में तमाम बड़े अफसरों को बुलाया और लखनऊ के विकास से जुड़ी योजनाओं खासकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर न सिर्फ पूरा फीडबैक लिया बल्कि दिशा-निर्देश भी अफसरों को दिए। इसे उत्तर प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं को लेकर राज्यपाल की अति सक्रियता और योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में अफसरों की हीलाहवाली और लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई पहल से जोड़कर देखा जा रहा है।



Body:वीओ
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को राजभवन बुलाकर कर उनके साथ बैठक की और लखनऊ में चल रही शासकीय योजनाओं से संबंधित जानकारी विस्तार से ली इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव विशेष सचिव डॉ अशोक चंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राज्यपाल को जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित अन्य प्रधानमंत्री आवास योजना ओं स्वच्छ भारत मिशन शहरी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली लखनऊ स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजनाएं इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम अमृत एवं नमामि गंगे कार्यक्रम दीनदयाल अंत्योदय योजना आयुष्मान भारत राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा जनपद लखनऊ में शैक्षिक परिदृश्य बेसिक शिक्षा ड्रॉपआउट लखनऊ रिंग रोड व निर्माणाधीन मुख्य सेतुओं की जानकारी दी।
राज्यपाल ने अफसरों से फीडबैक प्राप्त करते हुए सुझाव दिया कि निर्माण कार्य को डेडलाइन तय करके करें तथा वित्तीय रिपोर्ट के साथ-साथ पथिक सत्यापन के लिए भी रिपोर्ट तैयार करें अन्य राज्यों में हो रहे अच्छों कार्यों की जानकारी लेकर अपने प्रदेश में भी लागू करने का प्रयास करें इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालयों में पानी की उचित और निरंतर व्यवस्था को लेकर भी पहल करने की बात कही बीच-बीच में जनता से बराबर फीडबैक लेते रहने की बात कही उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रतिष्ठित एवं बड़ा शहर है इस दृष्टि से इसे स्वच्छता अभियान में ऊपर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए आयुष्मान योजना को लेकर मिल रही शिकायतों के निस्तारण और अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण और उन पर कड़ी कार्यवाही की बात उन्होंने कही सत्र से शुरू करने को लेकर भी उन्होंने चर्चा की स्कूलों में बच्चों के ड्रॉपआउट को रोकने के लिए स्पष्ट बनाए जाने तथा नियमित जांच के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराकर कुपोषण की कमी को दूर करने के प्रयास किए जाने की बात उन्होंने कही।



Conclusion:बैठक में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने न सिर्फ मॉनिटरिंग की बल्कि जरूरी दिशा-निर्देश भी अफसरों को दिए। सड़कों के चौड़ीकरण के समय हरे पेड़ ना काटने की भी बात उन्होंने कही यह भी कहा कि रिंग रोड के आसपास झोपड़पट्टी यों को भी स्थापित होने दिया जाए क्योंकि इसे सड़क दुर्घटना है बढ़ेगी उन्होंने यह भी कहा कि सड़क के किनारे वृक्षारोपण ऐसे कराया जाए जिससे भविष्य में सड़क अगर चौड़ी की जाए तो उस समय हरे पेड़ काटने की स्थिति ना बने।
नई परम्परा या नए तरह के समीकरण
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के उत्तर प्रदेश में नियुक्त होने के समय से यह चर्चा चल रही थी कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं के धरातल तक पहुंचने और उनके सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर गुजरात की ही पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को यहां भेजा है और वह निश्चित रूप से आने वाले दिनों में सक्रिय होंगी आज जब राजभवन में उन्होंने अफसरों को बुलाया और केंद्रीय योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया मॉनिटरिंग की तो उनके सक्रिय होने का अंदाजा लगाया जा सकता है सूत्र बताते हैं कि वह आगामी दिनों में विकास योजनाओं का जमीनी निरीक्षण भी कर सकती हैं। यही नहीं सूत्र बताते हैं कि पूर्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राज्यपालों के सम्मेलन में यह बात भी कही गई थी कि विकास के कारणों को राज्यपाल के स्तर पर मॉनिटरिंग की जाए और यह लोग भी विकास में सहयोग दें।
सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि राज्यपाल संवैधानिक मुखिया है और वह सरकार के कामकाज पर पूरी नजर रखते हैं लेकिन वह बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रहते ऐसे में राज्यपाल द्वारा अफसरों की बैठक बुलाना और केंद्रीय योजनाओं को लेकर पूरा फीडबैक्स उठाते हुए उनकी मॉनिटरिंग करना यह अपने आप में उत्तर प्रदेश में सरकार और राजभवन के बीच एक बड़ी और नई तरह की परंपरा शुरू करने से भी जोड़कर इसे देखा जा रहा है तो कुछ लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.