ETV Bharat / state

जरूरी है सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन, सभी मरीजों को होती है इसकी जरूरत - lucknow latest news

लखनऊ के लोहिया अस्पताल के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग (Department of Transfusion Medicine) की ओर रक्तधान(blood transfusion) के संबंध में एक शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान डॉ. सुब्रत चंद्रा ने सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
लोहिया अस्पताल
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 1:12 PM IST

लखनऊ: लोहिया अस्पताल के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग (Department of Transfusion Medicine) की ओर से शनिवार को रक्तधान(blood transfusion) के संबंध में एक शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम अस्पताल की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. रक्तधान (blood transfusion) की आवश्यकता लगभग सभी विभागों के मरीजों को होती है.

डॉ. सुब्रत चंद्रा

लोहिया अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (Department of Transfusion Medicine) के विभागाध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा ने कहा कि सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता सभी व्यक्ति को पड़ती है. इसका महत्व काफी विस्तृत है. आज के कार्यक्रम में रक्तधान(blood transfusion) के दुष्प्रभाव, विकल्प, प्लाज्मफरेसिस, पीआरपी चिकित्सा समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

शहर के विभिन्न संस्थानों जैसे कि संजय गांधी पीजीआई, केजीएमयू, मेदांता, सहारा, अपोलो के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए. चिकित्सा जगत के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. करीब डेढ़ सौ से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर यहां पर उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बातें प्रस्तुत की.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

डॉ. सुब्रत चंद्रा ने बताया कि जब किसी रोगी को अपने शरीर की प्रणाली को सहारा देने के लिए अतिरिक्त रक्त की आवश्यकता होती है, तो इस प्रक्रिया को चिकित्सकीय रूप से रक्त आधान (blood transfusion) कहा जाता है. रक्त या आवश्यक रक्त घटकों, जैसे लाल रक्त कोशिकाओं, सफेद रक्त कोशिकाओं, या प्लेटलेट्स को एक अंतशिरा रेखा (IV) का उपयोग करके सीधे रोगी की नसों में स्थानांतरित किया जा सकता है. आमतौर पर, किसी व्यक्ति को दुर्घटना, सर्जरी के दौरान खून की कमी, या किसी विशिष्ट बीमारी के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने पर अधिक रक्त की आवश्यकता होती है.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

कार्यक्रम डॉक्टर सुब्रत चंद्रा विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की अध्यक्षता में, विभाग के अन्य चिकित्सकों डॉ. अनुभा, डॉ. क्तृप्ति, डॉ. भारत के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम के कुशल आयोजन में डॉक्टर ए पी जैन विभागाध्यक्ष कार्डियक सर्जरी विभाग का भी सहयोग मिला.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

पढ़ेंः रक्तदाताओं को जागरूक करने पश्चिम बंगाल से निकला शख्स, 25 हजार किमी. की यात्रा तय कर पहुंचेगा लखनऊ

लखनऊ: लोहिया अस्पताल के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग (Department of Transfusion Medicine) की ओर से शनिवार को रक्तधान(blood transfusion) के संबंध में एक शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम अस्पताल की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. रक्तधान (blood transfusion) की आवश्यकता लगभग सभी विभागों के मरीजों को होती है.

डॉ. सुब्रत चंद्रा

लोहिया अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (Department of Transfusion Medicine) के विभागाध्यक्ष डॉ. सुब्रत चंद्रा ने कहा कि सुरक्षित ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता सभी व्यक्ति को पड़ती है. इसका महत्व काफी विस्तृत है. आज के कार्यक्रम में रक्तधान(blood transfusion) के दुष्प्रभाव, विकल्प, प्लाज्मफरेसिस, पीआरपी चिकित्सा समेत अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

शहर के विभिन्न संस्थानों जैसे कि संजय गांधी पीजीआई, केजीएमयू, मेदांता, सहारा, अपोलो के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए. चिकित्सा जगत के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. करीब डेढ़ सौ से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर यहां पर उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी बातें प्रस्तुत की.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

डॉ. सुब्रत चंद्रा ने बताया कि जब किसी रोगी को अपने शरीर की प्रणाली को सहारा देने के लिए अतिरिक्त रक्त की आवश्यकता होती है, तो इस प्रक्रिया को चिकित्सकीय रूप से रक्त आधान (blood transfusion) कहा जाता है. रक्त या आवश्यक रक्त घटकों, जैसे लाल रक्त कोशिकाओं, सफेद रक्त कोशिकाओं, या प्लेटलेट्स को एक अंतशिरा रेखा (IV) का उपयोग करके सीधे रोगी की नसों में स्थानांतरित किया जा सकता है. आमतौर पर, किसी व्यक्ति को दुर्घटना, सर्जरी के दौरान खून की कमी, या किसी विशिष्ट बीमारी के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने पर अधिक रक्त की आवश्यकता होती है.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

कार्यक्रम डॉक्टर सुब्रत चंद्रा विभागाध्यक्ष ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की अध्यक्षता में, विभाग के अन्य चिकित्सकों डॉ. अनुभा, डॉ. क्तृप्ति, डॉ. भारत के सहयोग से आयोजित किया गया. कार्यक्रम के कुशल आयोजन में डॉक्टर ए पी जैन विभागाध्यक्ष कार्डियक सर्जरी विभाग का भी सहयोग मिला.

etv bharat
लोहिया अस्पताल

पढ़ेंः रक्तदाताओं को जागरूक करने पश्चिम बंगाल से निकला शख्स, 25 हजार किमी. की यात्रा तय कर पहुंचेगा लखनऊ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.