लखनऊ: वर्ष 2019 में सहायक अभियंता के पदों पर हुई भर्ती प्रकिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा आयोजित सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2019 में गड़बड़ी की बात कहीं है. अमिताभ ठाकुर ने गड़बड़ी के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है.
अमिताभ ठाकुर ने बताया कि परीक्षा 200 अंक की लिखित व 25 अंक का इंटरव्यू था. लिखित परीक्षा 14 नवंबर 2019 को हुई थी, जिसका परिणाम 28 दिसंबर 2019 को घोषित किया गया था. इसके बाद 25 अंक का इंटरव्यू आयोजित किया गया. परीक्षा व इंटरव्यू का अंतिम परिणाम 22 फरवरी 2020 को घोषित किया गया. अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि लिखित परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को इंटरव्यू में कम नंबर देकर डिसक्वालीफाई कर दिया गया. इतना ही नहीं कारपोरेशन ने सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के अंक गोपनीय रखा है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आरटीआई से प्राप्त सूचना के अनुसार वीरेंद्र कुमार सिंह को लिखित परीक्षा में अपने संवर्ग में सर्वाधिक 158.1900 अंक प्राप्त हुए व उन्हें इंटरव्यू में शून्य अंक दिया गया. वीरेन्द्र कट-ऑफ 158.6875 से मात्र 0.50 अंक पीछे रह गए. इसी प्रकार उमेश मंगल को लिखित व इंटरव्यू में 154.3454 व 3.1250, शिवेंद्र यादव को 153.3202 व 4.6875 तथा अभय सिंह को 153.7500 व 3.1250 अंक दिए गए. इन सभी अभ्यर्थियों का चयन 0.30 से लेकर 2.00 अंक से रह गया.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यूपीपीसीएल परीक्षा 2019 में जिन परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा में अधिक नंबर हासिल किए हैं, उन्हें इंटरव्यू में कम नंबर दिये गए. ऐसे में परीक्षा के परिणाम पर संदेह जाता है, जिस संबंध में सीएम योगी से जांच की मांग की है. वे सभी अभ्यर्थी जिन्हें इंटरव्यू में कम अंक मिले हैं वे अच्छे संस्थानों से बीटेक हैं और अच्छी जगहों पर नौकरी कर रहे हैं, इन्हें लिखित परीक्षा में काफी अच्छे अंक मिले हैं.