लखनऊः जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आता जा रहा है. प्रदेश में चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा अपनी सत्ता बचाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ ही अन्य प्रदेशों के भाजपा मुख्यमंत्रियों को भी आगामी विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए उतार दिया है. आज लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. वहीं अखिलेश यादव रायबरेली में चुनावी जनसभाएं करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, आज लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल में दोपहर 1 बजे निषाद पार्टी एवं बीजेपी द्वारा आयोजित की गई, 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' रैली में प्रतिभागिता करेंगे. अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- आखिर निषाद समाज सभी दलों के लिए क्यों बना है दुलारा...?
17, 18 एवं 19 दिसंबर को लखनऊ में हो रहे सहकार भारती के 7वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहेंगे. सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश में प्रथम बार हो रहा है. इसमें कार्यकर्ताओं के लिए तीन वर्षीय पथदर्शक योजना तैयार होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
रायबरेली में अखिलेश तो औरैया में बसपा की रैली
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से हाथ मिलाने के बाद आज रायबरेली में जनसभाएं करेंगे. वहीं प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लखनऊ में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं ब्राह्मण वोटरों साधने के लिए बसपा औरैया में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इस सम्मेलन को बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा संबोधित करेंगे.
कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 17 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. वहीं 18 दिसंबर को अमेठी में होने वाली पदयात्रा में शामिल होंगी. वहीं 19 दिसंबर को रायबरेली में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए 'शक्ति संवाद' के माध्यम से महिलाओं और छात्रों से रूबरू होंगी. उनके आगमन को लेकर कांग्रेसियों, बल्कि जिले के लोगों में जोश है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप