लखनऊ : एलडीए में सबसे महंगे सरयू अपार्टमेंट में फ्लैट लेने वाले फंस गए हैं. डेढ़ करोड़ रुपये फ्लैट की कीमत है लेकिन सीपेज, गड़बड़ियों और दोहरे आवंटन से लोग परेशान हैं. एक आवंटी का कहना है कि वह आत्महत्या कर लेगा, उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस मामले में एलडीए वीसी ने सुधार का दावा भी किया था. अपार्टमेंट में 200 से अधिक फ्लैट हैं.
- सुमित सिंह ने एक करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके फ्लैट संख्या B3-3121 लिया है. लाखों रुपये बैंक से लोन लिया है. बैंक की किस्त दे रहें हैं और किराए के घर में रहने को मजबूर हैं. कारण फ्लैट में सीपेज की समस्या है. पीड़ित ने एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी से अपनी पीड़ा पर रोते-रोते बताई थी. आत्महत्या करने की बात कही थी. फिर भी अधिकारी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ पत्र लिखकर आश्वासन देते रहे हैं और आज तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, अभियंता अब तो पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय उसको ही धमका रहे हैं.
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत
- दूसरा मामला भी सरयू अपार्टमेंट का ही है. प्रियंका और ऋषभ ने एक फ्लैट B3-3115 में पहले आओ पहले पाओ के तहत बुक कराया था. एक दिन पहले फार्म लिया. फार्म पर फ्लैट नंबर लिखकर दिया गया. अगले दिन सुबह-सुबह 10:30 बजे तक 5 लाख 10 हजार की डीडी बनवाकर जमा भी कर दी. अब बाबू बता रहा है कि उसी दिन किसी और ने भी चेक जमा कर दी और ऐसे में दो लोगों से एक ही फ्लैट के सापेक्ष पैसे लेकर आवंटन होल्ड कर दिया गया है. दोनों आवंटी अब एलडीए के चक्कर लगा रहे हैं.
लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि यहां लोग खासे परेशान हैं. सरयू एलडीए का सबसे महंगा अपार्टमेंट है लेकिन यहां भी लोग रो रहे हैं. पीड़ा में हैं. सरयू अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रमेश दुबे ने बताया कि केवल दो फ्लैटों की ही बात नहीं है. हम सबकी बहुत सी परेशानियां हैं. हमारी सोसाइटी से सटाकर अवैध निर्माण किए गए हैं. हमारे कम्पाउंड में कूड़ा फेंका जाता है. हमारी प्राइवेसी खत्म हो गई है.
इस संबंध में एलडीए के मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने बताया कि फ्लैट में सीपेज की दिक्कत पीड़ित आवंटी के ऊपर फ्लोर के आवंटी की गड़बड़ निर्माण की वजह है. उनको नोटिस दिया गया है. बहुत जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा. फ्लैट की बाकी परेशानियों को भी दूर किया जाएगा.