ETV Bharat / state

वसीम रिजवी के खिलाफ शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पास किया प्रस्ताव - लखनऊ ताजा समाचार

राजधानी में आयोजित ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Shia Personal Law Board) की अहम मीटिंग के दौरान शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया. बोर्ड के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि वसीम रिजवी लगातार कुरान की तौहीन कर रहे हैं. बोर्ड इसकी कड़ी निंदा करता है और वसीम रिजवी का बायकॉट करता है.

वसीम रिजवी के खिलाफ प्रस्ताव
वसीम रिजवी के खिलाफ प्रस्ताव
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:43 PM IST

लखनऊ : अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी (Waseem Rizvi) के खिलाफ अब उनके ही समाज ने प्रस्ताव पारित कर दिया है. शिया समुदाय की नुमाइंदगी करने वाले ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सोमवार को अपनी बैठक में वसीम रिज़वी का खुलकर विरोध किया और रिज़वी का समाज में बायकॉट करने का प्रस्ताव पारित किया.


सोमवार को राजधानी लखनऊ के सुल्तानुल मदरसे में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Shia Personal Law Board) की अहम मीटिंग आयोजित हुई. इस मीटिंग में देशभर से शिया समाज के उलेमा और पदाधिकारी एकत्रित हुए और अपने समाज से जुड़े मसलों पर चर्चा की. इस दौरान शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ सभी लामबंद नज़र आये. मीटिंग में सबने एकमत होकर वसीम रिज़वी की मुखालफत की.

वसीम रिज़वी के खिलाफ सरकार से मांग

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि बोर्ड की कार्यकारिणी की यह बैठक वसीम रिजवी के जरिए लगातार जारी कुरान की तौहीन की सख्त अल्फ़ाज़ में मज़्ज़मत ( निंदा) करती है. कुरान की तौहीन इस्लाम की तौहीन है. कुरान और इस्लाम की तौहीन करने वाला इस्लाम से खारिज हो जाता है. मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इस सिलसिले में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुजारिश करता है कि वह इस तरह के बयानात पर पाबंदी लगाए.

वसीम रिज़वी के बायकॉट का ऐलान

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि वसीम रिजवी के जरिए कुरान की तौहीन की जा रही है जो बिल्कुल गलत है. बोर्ड इसकी कड़ी निंदा करता है और वसीम रिजवी का बायकॉट करता है. मौलाना ने कहा कि इस्लाम धर्म में जो बातें मोहम्मद साहब बता गये या कुरान में जितनी आयतें और सूरह हैं, वह कयामत तक बदली नहीं जा सकती. ना ही उनमें कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है क्योंकि इस्लाम एक मुकम्मल दीन है. मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान की हिफाजत करने वाला अल्लाह है.

इसे भी पढ़ें - धर्मांतरण और जनसंख्या नियंत्रण बिल ड्रॉफ्ट पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताई नाराजगी

लखनऊ : अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी (Waseem Rizvi) के खिलाफ अब उनके ही समाज ने प्रस्ताव पारित कर दिया है. शिया समुदाय की नुमाइंदगी करने वाले ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने सोमवार को अपनी बैठक में वसीम रिज़वी का खुलकर विरोध किया और रिज़वी का समाज में बायकॉट करने का प्रस्ताव पारित किया.


सोमवार को राजधानी लखनऊ के सुल्तानुल मदरसे में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Shia Personal Law Board) की अहम मीटिंग आयोजित हुई. इस मीटिंग में देशभर से शिया समाज के उलेमा और पदाधिकारी एकत्रित हुए और अपने समाज से जुड़े मसलों पर चर्चा की. इस दौरान शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ सभी लामबंद नज़र आये. मीटिंग में सबने एकमत होकर वसीम रिज़वी की मुखालफत की.

वसीम रिज़वी के खिलाफ सरकार से मांग

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि बोर्ड की कार्यकारिणी की यह बैठक वसीम रिजवी के जरिए लगातार जारी कुरान की तौहीन की सख्त अल्फ़ाज़ में मज़्ज़मत ( निंदा) करती है. कुरान की तौहीन इस्लाम की तौहीन है. कुरान और इस्लाम की तौहीन करने वाला इस्लाम से खारिज हो जाता है. मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इस सिलसिले में ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुजारिश करता है कि वह इस तरह के बयानात पर पाबंदी लगाए.

वसीम रिज़वी के बायकॉट का ऐलान

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि वसीम रिजवी के जरिए कुरान की तौहीन की जा रही है जो बिल्कुल गलत है. बोर्ड इसकी कड़ी निंदा करता है और वसीम रिजवी का बायकॉट करता है. मौलाना ने कहा कि इस्लाम धर्म में जो बातें मोहम्मद साहब बता गये या कुरान में जितनी आयतें और सूरह हैं, वह कयामत तक बदली नहीं जा सकती. ना ही उनमें कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है क्योंकि इस्लाम एक मुकम्मल दीन है. मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान की हिफाजत करने वाला अल्लाह है.

इसे भी पढ़ें - धर्मांतरण और जनसंख्या नियंत्रण बिल ड्रॉफ्ट पर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताई नाराजगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.