लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस्लाहे मुआशरा कमेटी ने निकाह को सरल और आसान बनाने के लिए शनिवार 27 मार्च से 10 दिवसीय देशव्यापी अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में देश की हर मस्जिद से यह संदेश दिया जाएगा कि निकाह सुन्नत और शरीयत के अनुसार किया जाए, साथ ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से इसके लिए माहौल बनाया जाएगा. रीति-रिवाजों और परम्पराओं से बचने के लिए निकाह की सरल और आसान प्रणाली को लोकप्रिय बनाने का प्रयास भी शुरू किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- गैर-ओलंपिक भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगी साक्षी मलिक और दिव्या काकरान
'तीन गरीब लड़कियों का भी निकाह करवायें'
बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इस मुहिम में पैसे वाले लोगों को अपनी शादियों में फिजूलखर्ची से रोकने के साथ ही तीन गरीब लड़कियों की शादी कराने की भी जिम्मेदारी उठाने की अपील की जाएगी, जिससे समाज में मौजूद किसी भी गरीब परिवार में कोई लड़की निकाह से वंचित ना रहें. उन्होंने कहा कि इस मुहिम को मजिस्द के इमाम की मदद से पूरे देश में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.