लखनऊः अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय छात्रों को बड़ी राहत दी है. कोरोना के चलते या किसी अन्य कारण से छूटी हुई परीक्षा को जनवरी में कराने का निर्देश जारी किया है. विवि विषम सेमेस्टर की परीक्षा को जनवरी में शुरू करने का निर्देश जारी किया है. एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के चलते हैं परीक्षा से वंचित फाइनल ईयर के छात्रों को पहले मौका दिया जाएगा. इसके बाद अन्य सेमेस्टर के कैरीओवर और फिर रेगुलर छात्रों की परीक्षा होगी. हालांकि इसमें भी फर्स्ट ईयर की परीक्षा सबसे अंत में आयोजित करने की तैयारी है.
विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की छात्र हित में पहली कोशिश कोरोना काल में परीक्षा ना दे पाने वाले या किसी अन्य कारण से परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों को राहत देने की है.
सबसे पहले होगी अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा
कोरोना के चलते फाइनल ईयर का परीक्षा का आयोजन किया गया था वह भी काफी देर से, इसके बाद भी कुछ छात्र इसमें शामिल नहीं हुए. अब जब स्थिति थोड़ी ठीक हुई है तो परीक्षा में ऐसे छात्रों को पहले अवसर दिया जाएगा ताकि उनकी डिग्री आदि समय से जारी हो जाए. ऐसे छात्रों का साल भी पुराना ही रहेगा. इसी क्रम में अन्य छात्रों की परीक्षा होगी परीक्षा में लगभग 2.30 लाख छात्र शामिल होंगे, हालांकि छात्र ऑनलाइन क्लास से पहुंच संतुष्ट नहीं है.
वही अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर कहा है कि 2020- 21 के स्नातक और परास्नातक के रेगुलर व कैरीओवर की परीक्षा के फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं, जो 21 नवंबर तक भरे जाएंगे. यदि कॉलेजों के छात्रों हाजिरी एएमएस पर अपलोड नहीं है तो वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे. उन्होंने कॉलेजों से निर्धारित समय में परीक्षा फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए हैं.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि पूर्व में हुए निर्णय के अनुसार पहले छूटे छात्रों की फिर कैरीओवर की, इसके बाद सेकंड ,थर्ड फोर्थ ,ईयर के छात्रों की परीक्षा होगी फर्स्ट ईयर की परीक्षा सबसे अंत में लगभग फरवरी में होगी। यह परीक्षा अन्य सेमेस्टर से ज्यादा समय लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है.