ETV Bharat / state

AKTU: ऑनलाइन परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने किसी कारण से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका देने का फैसला लिया है. ऐसे छात्र आगामी ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे.

AKTU
AKTU
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने किसी कारण से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका देने का फैसला लिया है. इन छात्र-छात्राओं को आगामी ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

AKTU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कोविड -19 महामारी अथवा अन्य किसी कारणवश परीक्षा फार्म न भर पाने वाले छात्र, ट्यूशन फीस जमा न होने के कारण डिटेन्ड किये गये और कोई चार्जबैंक या परीक्षा शुल्क का प्रकरण लंबित वाले विद्यार्थियों की पुनः परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इन कमियों के निराकरण के पश्चात आगामी विषम सेमेस्टर से पूर्व गत सेमेस्टर की भांति ऑफ-लाइन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित कराने की सूचना जल्द ही जारी की जाएगी.


प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय की शैक्षिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं में प्रोक्टर्स द्वारा परीक्षा में नकल कराने के मामले में कार्रवाई की गई. नकल कराने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण संज्ञान में आने के बाद संबंधित संस्थान एसआरजीआई, झांसी को विवि तलब किया गया था. गुरुवार को प्रकरण पर संस्थान द्वारा कार्रवाई की गई है. संस्थान द्वारा प्रकरण में अनुचित आचरण के लिए परीक्षा के दौरान प्रोक्टर के पद दायित्व का निर्वाह कर रहे शिक्षक विनीत वर्मा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

पढ़ें-तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए प्रक्रिया में बदलाव, जाने कैसे होंगे दाखिले

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने किसी कारण से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका देने का फैसला लिया है. इन छात्र-छात्राओं को आगामी ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

AKTU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कोविड -19 महामारी अथवा अन्य किसी कारणवश परीक्षा फार्म न भर पाने वाले छात्र, ट्यूशन फीस जमा न होने के कारण डिटेन्ड किये गये और कोई चार्जबैंक या परीक्षा शुल्क का प्रकरण लंबित वाले विद्यार्थियों की पुनः परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इन कमियों के निराकरण के पश्चात आगामी विषम सेमेस्टर से पूर्व गत सेमेस्टर की भांति ऑफ-लाइन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित कराने की सूचना जल्द ही जारी की जाएगी.


प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय की शैक्षिक सत्र 2020-21 के सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं में प्रोक्टर्स द्वारा परीक्षा में नकल कराने के मामले में कार्रवाई की गई. नकल कराने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण संज्ञान में आने के बाद संबंधित संस्थान एसआरजीआई, झांसी को विवि तलब किया गया था. गुरुवार को प्रकरण पर संस्थान द्वारा कार्रवाई की गई है. संस्थान द्वारा प्रकरण में अनुचित आचरण के लिए परीक्षा के दौरान प्रोक्टर के पद दायित्व का निर्वाह कर रहे शिक्षक विनीत वर्मा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

पढ़ें-तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए प्रक्रिया में बदलाव, जाने कैसे होंगे दाखिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.