लखनऊ: यूपी में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर जोर आजमाइश करने में जुटे हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी एक तरफ जहां प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करके ब्राह्मणों को साथ लाने की कवायद में जुटी है ,वहीं समाजवादी पार्टी योगी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर 5 अगस्त को साइकिल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता साइकिल यात्रा निकालेंगे और सरकार पर हमलावर होंगे. राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे.
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. योगी आदित्यनाथ को सियासी मात देने के लिए सपा से लेकर बसपा और कांग्रेस रणभूमि में उतर चुके हैं. तीनों ही दल की नजर एक दूसरे के कोर वोट बैंक पर है. कांग्रेस और बसपा की सक्रियता से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सियासी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि दोनों ही दलों को निशाने पर इन दिनों समाजवादी पार्टी है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पांच अगस्त को राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा निकालेंगे और महंगाई, ध्वस्त कानून व्यवस्था सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरेंगे. समाजवादी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार पांच अगस्त को अखिलेश यादव 5 मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेंगे. अखिलेश यादव बेलगाम महंगाई, कृषि कानून, कानूनों, बेरोजगारी, आरक्षण व आजम खां को जेल भेजे जाने के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा का नेतृत्व करेंगे और खुद साइकिल पर सवार होकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए सरकार पर हमलावर होंगे.
इसे भी पढ़ें: उन्नाव में चुनावी रथ पर सवार हुए अखिलेश यादव, किया शंखनाद
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पिछले दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने को लेकर उन्नाव से रथ यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके बाद अब 5 अगस्त को राजधानी लखनऊ में वह खुद साइकिल चलाते हुए सरकार पर हमलावर होंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसके अलावा प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता साइकिल यात्रा निकालकर सरकार की घेराबंदी करेंगे तो 2022 में सपा कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान करेंगे.
अखिलेश यादव आने वाले दिनों में लगातार रथ यात्रा के माध्यम से अपने चुनाव अभियान को धार देते हुए नजर आएंगे. पार्टी प्रदेश भर में रथयात्रा निकालेगी. रथ के साथ अखिलेश यादव जिलों में जाएंगे और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ चुनाव अभियान को आगे बढ़ाएंगे.