ETV Bharat / state

भाजपा की भय और भ्रम की राजनीति से लोकतंत्र की सुरक्षा करनी होगी: अखिलेश

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:54 PM IST

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में शिक्षाविद, कलाकार तथा विश्वविद्यालयों के अध्यापकों से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की भय और भ्रम की राजनीति से लोकतंत्र की सुरक्षा करनी होगी.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

लखनऊः सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में शिक्षाविद, कलाकार तथा विश्वविद्यालयों के अध्यापकों से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव चुनौती और संभावना दोनों हैं. यह सामान्य चुनाव नहीं है, भविष्य का भी चुनाव है. भाजपा की भय और भ्रम की राजनीति से लोकतंत्र की सुरक्षा करनी होगी. इसमें समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की ऐतिहासिक जिम्मेदारी है. समाजवादी विचारधारा को सशक्त बनाकर ही सामाजिक न्याय और सम्मान को खतरा उत्पन्न करने की भाजपा की साजिशों से मुकाबला किया जा सकता है.


संकट के दौर से गुजर रहा देश
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है. भाजपा सरकार में बोलने की आजादी छीनी जा रही है. लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. सत्ता चंद हाथों में केन्द्रित की जा रही है. किसान को उसके खेतों के स्वामित्व से वंचित कर चंद पूंजीघरानों के हाथों में लीज पर सौंपने का षडयंत्र चल रहा है. किसान को न तो फसल का लाभप्रद मूल्य मिल रहा है न हीं गन्ना किसानों का बकाया भुगतान हो रहा है.

भाजपा समाज के लिए खतरनाक
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से भटकाना जानती है. गरीबों के हितों का उसे ख्याल नहीं है और गांवों की उपेक्षा हो रही है. बुनकरों पर मंहगी बिजली की मार पड़ रही है. नोटबंदी-जीएसटी ने व्यापार धंधा चौपट कर दिया है. भाषा स्तर पर भी भाजपा का रवैया विभेदकारी है. श्रमिकों के अधिकारों में कटौती की जा रही है. नौजवान बेकारी में जिंदगी काटने को मजबूर है. भाजपा समाज के लिए खतरनाक है. वह सामंतवादी व्यवस्था की पुनरावृत्ति कर रही है. नफरत फैलाकर समाज के बीच विद्वेष पैदा करने में लगी है. भाजपा धनबल से सत्ता का दुरूपयोग कर रही है. भाजपा राज में समाज में असुरक्षा की भावना क्यों है.

विकास में दिलचस्पी नहीं रखती भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विकास में दिलचस्पी नहीं रखती है. समाजवादी सरकार में ही सबके विकास के काम हुए हैं. भाजपा राज में शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली है. वस्तुतः भाजपा नेतृत्व के पास कोई विजन नहीं है. भाजपा की राज्य सरकार में तो घोटाले ही घोटाले हैं. मुख्यमंत्री के बड़बोलेपन के बावजूद अपराधी बेखटके अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. महिलाएं एवं बच्चियों का मानसम्मान हर क्षण खतरे में है.कानून व्यवस्था महज मजाक बनकर रह गई है.

ये भी पढ़ें-गुंडे, माफियाओं व अपराधियों की गिरफ्त में उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव

सपा की सरकार बनाने दिया भरोसा
इस दौरान बुद्धिजीवियों ने कहा कि अखिलेश यादव समाज के विकास के बारे में सोचते हैं. अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उन्होंने किसानों, गरीबों तथा अल्पसंख्यकों के लिए बहुत कुछ किया है. उपस्थित सभी जनों ने भरोसा दिलाया कि वे सन 2022 के चुनाव में पूर्ण बहुमत की समाजवादी सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर जनाकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा.

लखनऊः सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में शिक्षाविद, कलाकार तथा विश्वविद्यालयों के अध्यापकों से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव चुनौती और संभावना दोनों हैं. यह सामान्य चुनाव नहीं है, भविष्य का भी चुनाव है. भाजपा की भय और भ्रम की राजनीति से लोकतंत्र की सुरक्षा करनी होगी. इसमें समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की ऐतिहासिक जिम्मेदारी है. समाजवादी विचारधारा को सशक्त बनाकर ही सामाजिक न्याय और सम्मान को खतरा उत्पन्न करने की भाजपा की साजिशों से मुकाबला किया जा सकता है.


संकट के दौर से गुजर रहा देश
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है. भाजपा सरकार में बोलने की आजादी छीनी जा रही है. लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. सत्ता चंद हाथों में केन्द्रित की जा रही है. किसान को उसके खेतों के स्वामित्व से वंचित कर चंद पूंजीघरानों के हाथों में लीज पर सौंपने का षडयंत्र चल रहा है. किसान को न तो फसल का लाभप्रद मूल्य मिल रहा है न हीं गन्ना किसानों का बकाया भुगतान हो रहा है.

भाजपा समाज के लिए खतरनाक
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से भटकाना जानती है. गरीबों के हितों का उसे ख्याल नहीं है और गांवों की उपेक्षा हो रही है. बुनकरों पर मंहगी बिजली की मार पड़ रही है. नोटबंदी-जीएसटी ने व्यापार धंधा चौपट कर दिया है. भाषा स्तर पर भी भाजपा का रवैया विभेदकारी है. श्रमिकों के अधिकारों में कटौती की जा रही है. नौजवान बेकारी में जिंदगी काटने को मजबूर है. भाजपा समाज के लिए खतरनाक है. वह सामंतवादी व्यवस्था की पुनरावृत्ति कर रही है. नफरत फैलाकर समाज के बीच विद्वेष पैदा करने में लगी है. भाजपा धनबल से सत्ता का दुरूपयोग कर रही है. भाजपा राज में समाज में असुरक्षा की भावना क्यों है.

विकास में दिलचस्पी नहीं रखती भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विकास में दिलचस्पी नहीं रखती है. समाजवादी सरकार में ही सबके विकास के काम हुए हैं. भाजपा राज में शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाली है. वस्तुतः भाजपा नेतृत्व के पास कोई विजन नहीं है. भाजपा की राज्य सरकार में तो घोटाले ही घोटाले हैं. मुख्यमंत्री के बड़बोलेपन के बावजूद अपराधी बेखटके अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. महिलाएं एवं बच्चियों का मानसम्मान हर क्षण खतरे में है.कानून व्यवस्था महज मजाक बनकर रह गई है.

ये भी पढ़ें-गुंडे, माफियाओं व अपराधियों की गिरफ्त में उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव

सपा की सरकार बनाने दिया भरोसा
इस दौरान बुद्धिजीवियों ने कहा कि अखिलेश यादव समाज के विकास के बारे में सोचते हैं. अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उन्होंने किसानों, गरीबों तथा अल्पसंख्यकों के लिए बहुत कुछ किया है. उपस्थित सभी जनों ने भरोसा दिलाया कि वे सन 2022 के चुनाव में पूर्ण बहुमत की समाजवादी सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर जनाकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.