ETV Bharat / state

भाजपा के साथ कोई नहीं, सपा सरकार बनने की हर गली में चर्चाः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ कोई नहीं है और सपा की सरकार बनने की हर गली में चर्चा है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 8:46 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बयान जारी कर एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच साख खो चुकी है. भाजपा के साथ कोई नहीं है, वह अलग-थलग पड़ गई है. इसलिए भाजपा निम्नस्तर पर उतर आई है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बात हर गली में चर्चा में है. लोगों का मानना है कि भाजपा ने थोथे वादे किए हैं, जबकि समाजवादी सरकार के काम की सच्चाई सब जानते हैं.

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा राज के पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को सबसे बुरे दिन देखने पड़े हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार ने समाज में खाई पैदा कर दी है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों के भाव बढ़ गए हैं. परिवहन महंगा हो गया है. महंगी बिजली ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. केन्द्र-राज्य में भाजपा की सरकारों के बावजूद उत्तर प्रदेश का बिजली का कोटा नहीं बढ़ा. भाजपा राज में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जनता के हित में 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की, प्रसूताओं के लिए 102 नम्बर सेवा शुरू की. महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन शुरू की. गरीबों के इलाज के लिए कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया, जिसे भाजपा ने चालू नहीं किया. भाजपा ने अपनी नाकामियां छुपाने के लिए संगठित झूठ बोलने का अभियान चलाया है.

इसे भी पढ़ें-..तो क्या गठबंधन की वजह से नाराज हैं जिले के राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में बुनियादी अंतर है. समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है. सद्भावना और सौहार्द समाजवादियों के चरित्र में है और वह सबका सम्मान करती है. जबकि भाजपा की नीतियां नफरत और अलगाव पैदा करती हैं. भाजपा राज में समाज को बांटने के प्रयास किए जा रहे हैं. भाजपा अल्पसंख्यकों के प्रति विरोधभाव रखती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता को बार-बार धोखा दिया है. अपने संकल्प पत्र में लिखे वादों को भी उसने पूरा नहीं किया है. किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और न ही उसकी फसल को एमएसपी मिली. भाजपा सरकर ने नौजवानों को नौकरियों का वायदा किया लेकिन उनको भी अंधेरी गुफा में ढकेल दिया गया है. अब जनता ने तय कर लिया है कि वह छल-फरेब और जुमलेबाजी वाली भाजपा को दोबारा सत्ता में नहीं आने देगी. इस बार 2022 में जनता की एक मात्र पसंद समाजवादी पार्टी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बयान जारी कर एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच साख खो चुकी है. भाजपा के साथ कोई नहीं है, वह अलग-थलग पड़ गई है. इसलिए भाजपा निम्नस्तर पर उतर आई है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की बात हर गली में चर्चा में है. लोगों का मानना है कि भाजपा ने थोथे वादे किए हैं, जबकि समाजवादी सरकार के काम की सच्चाई सब जानते हैं.

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा राज के पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश को सबसे बुरे दिन देखने पड़े हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार ने समाज में खाई पैदा कर दी है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों के भाव बढ़ गए हैं. परिवहन महंगा हो गया है. महंगी बिजली ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. केन्द्र-राज्य में भाजपा की सरकारों के बावजूद उत्तर प्रदेश का बिजली का कोटा नहीं बढ़ा. भाजपा राज में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जनता के हित में 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की, प्रसूताओं के लिए 102 नम्बर सेवा शुरू की. महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर नियंत्रण के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन शुरू की. गरीबों के इलाज के लिए कैंसर इंस्टीट्यूट बनाया, जिसे भाजपा ने चालू नहीं किया. भाजपा ने अपनी नाकामियां छुपाने के लिए संगठित झूठ बोलने का अभियान चलाया है.

इसे भी पढ़ें-..तो क्या गठबंधन की वजह से नाराज हैं जिले के राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और भाजपा में बुनियादी अंतर है. समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है. सद्भावना और सौहार्द समाजवादियों के चरित्र में है और वह सबका सम्मान करती है. जबकि भाजपा की नीतियां नफरत और अलगाव पैदा करती हैं. भाजपा राज में समाज को बांटने के प्रयास किए जा रहे हैं. भाजपा अल्पसंख्यकों के प्रति विरोधभाव रखती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जनता को बार-बार धोखा दिया है. अपने संकल्प पत्र में लिखे वादों को भी उसने पूरा नहीं किया है. किसान की आय दोगुनी नहीं हुई और न ही उसकी फसल को एमएसपी मिली. भाजपा सरकर ने नौजवानों को नौकरियों का वायदा किया लेकिन उनको भी अंधेरी गुफा में ढकेल दिया गया है. अब जनता ने तय कर लिया है कि वह छल-फरेब और जुमलेबाजी वाली भाजपा को दोबारा सत्ता में नहीं आने देगी. इस बार 2022 में जनता की एक मात्र पसंद समाजवादी पार्टी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.