ETV Bharat / state

सपा नेता के परिजनों से मिलने पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव, साइकिल यात्रा के दौरान हुई थी मौत - यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय

राजधानी लखनऊ में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साइकिल चलाकर पीडीए यात्रा (SP leader Ravibhushan yadav) निकाली थी. इस दौरान सपा नेता रविभूषण की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 6:35 PM IST

परिजनों से मिलने पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण राजन के निधन के बाद मंगलवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (PDA Yatra) परिजनों से मिलने मलिहाबाद स्थित उनके आवास पहुंचे. अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. रवि भूषण सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे. साइकिल यात्रा के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राजन का आज दोपहर पैतृक गांव तिलसुआ में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर राजन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सपा नेता रविभूषण को श्रद्धांजलि देने पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव
सपा नेता रविभूषण को श्रद्धांजलि देने पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव


क्या था मामला : लखनऊ में सोमवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजन यादव की हार्टअटैक से मौत हो गई थी. यात्रा के दौरान उन्हें प्लासियो मॉल के पास हार्टअटैक आ गया था. कार्यकर्ताओं में आनन-फानन मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राजन यादव मलिहाबाद के तिलसुवा गांव के निवासी थे, वह केकेसी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव सहित पूरे मलिहाबाद में शोक की लहर दौड़ गई. राजन ने अपना राजनैतिक सफर सन 1994 से शुरू किया था और 2018 सपा से जुड़े थे.

वरिष्ठ सपा नेता के घर पहुंचे अखिलेश : केकेसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविभूषण यादव राजन के निधन की सूचना पर उनके गांव तिलसुआ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाए व्यक्त कीं. सपा प्रमुख ने बताया कि 'रवि भूषण यादव (राजन) सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व सपा के पुराने नेता थे. सभी लोग उनका सम्मान करते थे. समाजवादी पार्टी राजन यादव की इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. साथ ही अखिलेश यादव के साथ ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उनके परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

यह भी पढ़ें : PDA Yatra : अखिलेश यादव ने तीन घंटे चलाई साइकिल, बोले-'राजधानी में सारे बड़े प्रोजेक्ट सपा सरकार के, भाजपा ने कुछ नहीं किया'

यह भी पढ़ें : PDA Yatra में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रविभूषण यादव को आया हार्टअटैक, इलाज के दौरान मौत

परिजनों से मिलने पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण राजन के निधन के बाद मंगलवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (PDA Yatra) परिजनों से मिलने मलिहाबाद स्थित उनके आवास पहुंचे. अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. रवि भूषण सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे. साइकिल यात्रा के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राजन का आज दोपहर पैतृक गांव तिलसुआ में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर राजन को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सपा नेता रविभूषण को श्रद्धांजलि देने पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव
सपा नेता रविभूषण को श्रद्धांजलि देने पैतृक आवास पहुंचे अखिलेश यादव


क्या था मामला : लखनऊ में सोमवार को समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजन यादव की हार्टअटैक से मौत हो गई थी. यात्रा के दौरान उन्हें प्लासियो मॉल के पास हार्टअटैक आ गया था. कार्यकर्ताओं में आनन-फानन मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. राजन यादव मलिहाबाद के तिलसुवा गांव के निवासी थे, वह केकेसी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. मौत की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव सहित पूरे मलिहाबाद में शोक की लहर दौड़ गई. राजन ने अपना राजनैतिक सफर सन 1994 से शुरू किया था और 2018 सपा से जुड़े थे.

वरिष्ठ सपा नेता के घर पहुंचे अखिलेश : केकेसी महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविभूषण यादव राजन के निधन की सूचना पर उनके गांव तिलसुआ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाए व्यक्त कीं. सपा प्रमुख ने बताया कि 'रवि भूषण यादव (राजन) सपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व सपा के पुराने नेता थे. सभी लोग उनका सम्मान करते थे. समाजवादी पार्टी राजन यादव की इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. साथ ही अखिलेश यादव के साथ ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उनके परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

यह भी पढ़ें : PDA Yatra : अखिलेश यादव ने तीन घंटे चलाई साइकिल, बोले-'राजधानी में सारे बड़े प्रोजेक्ट सपा सरकार के, भाजपा ने कुछ नहीं किया'

यह भी पढ़ें : PDA Yatra में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रविभूषण यादव को आया हार्टअटैक, इलाज के दौरान मौत

Last Updated : Oct 31, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.