लखनऊः रमजान के पवित्र महीने के दौरान शनिवार को राजधानी लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पहुंचकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली संग इफ्तार किया. ईदगाह में इस दौरान सैकड़ों लोगों ने एक साथ रोज़ा खोला और इबादत की.
पवित्र माह रमज़ान में इफ्तार कार्यक्रमों के भी आयोजन शुरू हो गए है. कोरोना काल के चलते पिछले दो वर्ष से रमज़ान की इफ्तार पार्टियां भी नहीं हो रही थी. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन और वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शनिवार को ईदगाह में भव्य रोज़ा इफ्तार की दावत दी.
इस पार्टी में शहर की हस्तियों संग विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत की. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी रोज़ा इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे और मौलाना संग इफ्तार किया. अखिलेश यादव एक घंटे से ज्यादा समय तक ईदगाह में रुके और इस दौरान रोजेदारों संग छोटे-छोटे बच्चों से भी मुलाकात की. इस इफ्तार कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की और एक साथ इफ्तारी भी की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप