ETV Bharat / state

कंपनियां देश चलाएंगी तो हमें लड़नी पड़ सकती है एक और लड़ाई: अखिलेश यादव - भाजपा सरकार पर निशाना

राजधानी लखनऊ के बीकेटी इंटर कालेज में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी चिंतक भगवती सिंह ने जीवनभर समाजवादी सिद्धांत को नहीं छोड़ा, आजीवन उसी पर चलते रहे. सपा अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जो संस्थाएं हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, उन्हें बेंचा जा रहा है. जब कंपनियां देश चलायेंगी तो हो सकता है हम लोगों को एक और लड़ाई लड़नी पड़े.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:55 PM IST

लखनऊ: बाबू भगवती सिंह को आज हम लोग याद कर रहे हैं. उन्होंने जीवनभर समाजवादी सिद्धांत को नहीं छोड़ा, उसी पर चलते रहे. उन्होंने जिस रास्ते को दिखाया उसी पर चलकर हमारे समाज और देश का भला हो सकता है इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है जो काम उन्होंने शुरू किये थे उनको आगे बढ़ाना.यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बीकेटी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. यहां सपा अध्यक्ष ने समाजवादी चिंतक स्वर्गीय भगवती सिंह के 89वें जन्म दिवस समारोह के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा वैश्विक महामारी के दौरान सरकार लोगों को आक्सीजन नहीं दे पाई. इतना ही नहीं कितने लोगों की जान चली गई, उनकी संख्या भी नहीं बता पाई. भगवती सिंह भी इसी कारण हमारे बीच नहीं रहे. इतना ही नहीं उनका बेटा और बेटी भी हमारे बीच नहीं रहे. जब कभी िस बात का आडिट होगा तो प्रदेश में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की होगी जिनके परिवार के सदस्यों को इलाज समय पर नहीं मिला. इस दौरान उन्होंने कहा हम आप बीमारी से सावधान हैं लेकिन भाजपा बीमार नहीं होती.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.

सपा अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जो संस्थाएं हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, उन्हें बेंचा जा रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने आई थी, एक कानून के बाद वह सरकार बन गई. जिसे हटाने के लिये लाखों लाखों लोगों ने जान दे दी तब जाकर देश आजाद हुआ. सोंचो जब कंपनी सरकार बन सकती है तो यहां तो पूरी सरकार कंपनी बनी जा रही है सरकार नहीं बचेगी. जब कंपनियां देश चलायेंगी तो हो सकता है हम लोगों को एक और लड़ाई लड़नी पड़े.

अखिलेश यादव की जनसभा.
अखिलेश यादव की जनसभा.


इस दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा इतनी दुखी जनता कभी नहीं हुई, लोगों के कारोबार छिन गये. उन्होंने कहा 20 लाख करोड़ के पैकेज में किसानों,नौजवानों,बेरोजगारों को जीरो मिला. दो वर्षों में शिक्षा बरबाद कर दी, यह कब सुधरेगी कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने लैपटाप बंद कर दिया. समाजवादी लोग लैपटाप इसलिये दे रहे थे क्योंकि वह इसे चलाना जानते हैं.

अखिलेश यादव की जनसभा.
अखिलेश यादव की जनसभा.


सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार में बिजली का बिल बढ़ने लगा है लेकिन उत्पादन नहीं. भाजपा उनके घोषणा पत्र से डर रही है. हम बिजली की सुविधा इसलिये देंगें ताकि सबसे पहले करंट बीजेपी को लगे. साइकिल का मुकाबला कोई नहीं कर पायेगा. बिहार बंगाल से खतरनाक चुनाव यूपी का होगा. सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप लोग खड़े हो जाओगे तो कोई मुकाबला नहीं कर पायेगा.

इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी द्वारा प्रस्तुत की गई समाजवादी विचारक भगवती सिंह के जीवन पर आधारित 'समाजवादी संत महान लोकतंत्र रक्षक' का विमोचन किया गया.


इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद उदय प्रताप, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व विधायक गोमती यादव,पूर्व मंत्री रविदास महरोत्रा,आरके चौधरी, ,राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव,पूर्व विधायक झीन बाबू,उदयराज यादव, राजेंद्र यादव, जिला सचिव रवींद्र सिंह बब्लू, दिनेश सिंह, पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विदेशपाल यादव उपस्थित रहे.

लखनऊ: बाबू भगवती सिंह को आज हम लोग याद कर रहे हैं. उन्होंने जीवनभर समाजवादी सिद्धांत को नहीं छोड़ा, उसी पर चलते रहे. उन्होंने जिस रास्ते को दिखाया उसी पर चलकर हमारे समाज और देश का भला हो सकता है इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है जो काम उन्होंने शुरू किये थे उनको आगे बढ़ाना.यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बीकेटी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. यहां सपा अध्यक्ष ने समाजवादी चिंतक स्वर्गीय भगवती सिंह के 89वें जन्म दिवस समारोह के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा वैश्विक महामारी के दौरान सरकार लोगों को आक्सीजन नहीं दे पाई. इतना ही नहीं कितने लोगों की जान चली गई, उनकी संख्या भी नहीं बता पाई. भगवती सिंह भी इसी कारण हमारे बीच नहीं रहे. इतना ही नहीं उनका बेटा और बेटी भी हमारे बीच नहीं रहे. जब कभी िस बात का आडिट होगा तो प्रदेश में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की होगी जिनके परिवार के सदस्यों को इलाज समय पर नहीं मिला. इस दौरान उन्होंने कहा हम आप बीमारी से सावधान हैं लेकिन भाजपा बीमार नहीं होती.

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.

सपा अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जो संस्थाएं हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, उन्हें बेंचा जा रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने आई थी, एक कानून के बाद वह सरकार बन गई. जिसे हटाने के लिये लाखों लाखों लोगों ने जान दे दी तब जाकर देश आजाद हुआ. सोंचो जब कंपनी सरकार बन सकती है तो यहां तो पूरी सरकार कंपनी बनी जा रही है सरकार नहीं बचेगी. जब कंपनियां देश चलायेंगी तो हो सकता है हम लोगों को एक और लड़ाई लड़नी पड़े.

अखिलेश यादव की जनसभा.
अखिलेश यादव की जनसभा.


इस दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा इतनी दुखी जनता कभी नहीं हुई, लोगों के कारोबार छिन गये. उन्होंने कहा 20 लाख करोड़ के पैकेज में किसानों,नौजवानों,बेरोजगारों को जीरो मिला. दो वर्षों में शिक्षा बरबाद कर दी, यह कब सुधरेगी कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री ने लैपटाप बंद कर दिया. समाजवादी लोग लैपटाप इसलिये दे रहे थे क्योंकि वह इसे चलाना जानते हैं.

अखिलेश यादव की जनसभा.
अखिलेश यादव की जनसभा.


सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार में बिजली का बिल बढ़ने लगा है लेकिन उत्पादन नहीं. भाजपा उनके घोषणा पत्र से डर रही है. हम बिजली की सुविधा इसलिये देंगें ताकि सबसे पहले करंट बीजेपी को लगे. साइकिल का मुकाबला कोई नहीं कर पायेगा. बिहार बंगाल से खतरनाक चुनाव यूपी का होगा. सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप लोग खड़े हो जाओगे तो कोई मुकाबला नहीं कर पायेगा.

इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी द्वारा प्रस्तुत की गई समाजवादी विचारक भगवती सिंह के जीवन पर आधारित 'समाजवादी संत महान लोकतंत्र रक्षक' का विमोचन किया गया.


इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद उदय प्रताप, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व विधायक गोमती यादव,पूर्व मंत्री रविदास महरोत्रा,आरके चौधरी, ,राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव,पूर्व विधायक झीन बाबू,उदयराज यादव, राजेंद्र यादव, जिला सचिव रवींद्र सिंह बब्लू, दिनेश सिंह, पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष विदेशपाल यादव उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.