ETV Bharat / state

बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से दहला हर परिवार: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में बच्चियों के साथ आए दिन दुष्कर्म की घटनाओं से हर परिवार दहला हुआ है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के राज में अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार और चारों तरफ भय का माहौल है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:47 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में देश और प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाओं का बोलबाला है. साथ ही कहा कि बेतहाशा मंहगाई, अवरूद्ध विकास और बेरोजगारी से युवाओं और किसानों की जिंदगी दूभर हो गई है. उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से हर परिवार दहला हुआ है.


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता संरक्षित दबंगों का हर तरफ आतंक है. अपराधी अब पुलिस पर भी हाथ उठाने से नहीं चूक रहे हैं. पीलीभीत में 3 सिपाहियों को पीटने के बाद उन्हें विधायक निवास के बाहर अधमरा छोड़े जाने की शर्मनाक घटना घटी है. ऐसी पुलिस जनता की सुरक्षा कैसे करेगी? प्रदेश में खनन माफिया अपनी अलग ही सत्ता चला रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार के बड़े-बड़े नेताओं के संरक्षण में खनिज का काला धंधा चलता है, जिस पर उंगली उठाते ही माफिया, सत्ताधीश और अफसरशाही का त्रिकोण सक्रिय हो जाता है. उन्होंने कहा कि कई पत्रकार और राजनीतिक कार्यकर्ता इसमें अपनी जान गंवा बैठे हैं.


पीड़िताओं के प्रति असंवेदनशील रवैया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बांदा में अध्यापक के 8 वर्ष के बच्चे का अपहरण और हत्या की घटना विचलित करने वाली है. फिरोजाबाद में 16 वर्ष की किशोरी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. रोज ही ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. अखिलेश ने कहा कि इससे भी बढ़कर यह दुःख की बात है कि अब अस्पतालों में भी पीड़िताओं के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है. नोएडा की सूरजपुर कालोनी क्षेत्र में एक 8 वर्ष की बालिका दुष्कर्म की शिकार हुई. पीड़िता को 4 घंटे तक अस्पताल में बैठाए रखा गया और वह लगातार कराहती रही, जहां किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली.


भाजपा राज में दलितों पर बढ़े अत्याचार
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार काफी बढ़ गए हैं. जिला हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम खरौंज निवासी सावित्री पत्नी स्वर्गीय भोला दलित बाल्मीकि समाज से हैं. पीड़िता ने अपनी फरियाद पार्टी कार्यालय आकर दी है, जिसका कहना है कि गांव के सवर्णों से झगड़े के फलस्वरूप उसके पति भोला बाल्मीकि की सुनियोजित तरीके से हत्या करा दी गई. वह 22 मई की सुबह घर से निकले थे, लेकिन उसका शव 23 मई को खेत में मिला. अब इस बाल्मीकि परिवार को गांव छोड़कर जाने की धमकियां दी जा रही हैं. आरोप है कि थाने में नामजद तहरीर देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की दी बधाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजयादशमी पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि अन्याय और अहंकार की ताकतें हमेशा पराजित होती रही है और न्याय और सत्य की जीत होती है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर्व का यही संदेश है कि नकारात्मक सोच और सामाजिक सौहार्द्र को हानि पहुंचाने वाली ताकतों का विरोध हर स्तर पर होना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि हमें विजयादशमी का पर्व मिल-जुलकर मनाना चाहिए, क्योंकि अन्याय, अनीति और उत्पीड़न करने वाले को समाज कभी मान सम्मान नहीं देता है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में देश और प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और दुष्कर्म की घटनाओं का बोलबाला है. साथ ही कहा कि बेतहाशा मंहगाई, अवरूद्ध विकास और बेरोजगारी से युवाओं और किसानों की जिंदगी दूभर हो गई है. उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ आए दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से हर परिवार दहला हुआ है.


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता संरक्षित दबंगों का हर तरफ आतंक है. अपराधी अब पुलिस पर भी हाथ उठाने से नहीं चूक रहे हैं. पीलीभीत में 3 सिपाहियों को पीटने के बाद उन्हें विधायक निवास के बाहर अधमरा छोड़े जाने की शर्मनाक घटना घटी है. ऐसी पुलिस जनता की सुरक्षा कैसे करेगी? प्रदेश में खनन माफिया अपनी अलग ही सत्ता चला रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि सरकार के बड़े-बड़े नेताओं के संरक्षण में खनिज का काला धंधा चलता है, जिस पर उंगली उठाते ही माफिया, सत्ताधीश और अफसरशाही का त्रिकोण सक्रिय हो जाता है. उन्होंने कहा कि कई पत्रकार और राजनीतिक कार्यकर्ता इसमें अपनी जान गंवा बैठे हैं.


पीड़िताओं के प्रति असंवेदनशील रवैया
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बांदा में अध्यापक के 8 वर्ष के बच्चे का अपहरण और हत्या की घटना विचलित करने वाली है. फिरोजाबाद में 16 वर्ष की किशोरी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. रोज ही ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. अखिलेश ने कहा कि इससे भी बढ़कर यह दुःख की बात है कि अब अस्पतालों में भी पीड़िताओं के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है. नोएडा की सूरजपुर कालोनी क्षेत्र में एक 8 वर्ष की बालिका दुष्कर्म की शिकार हुई. पीड़िता को 4 घंटे तक अस्पताल में बैठाए रखा गया और वह लगातार कराहती रही, जहां किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली.


भाजपा राज में दलितों पर बढ़े अत्याचार
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में दलितों पर अत्याचार काफी बढ़ गए हैं. जिला हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम खरौंज निवासी सावित्री पत्नी स्वर्गीय भोला दलित बाल्मीकि समाज से हैं. पीड़िता ने अपनी फरियाद पार्टी कार्यालय आकर दी है, जिसका कहना है कि गांव के सवर्णों से झगड़े के फलस्वरूप उसके पति भोला बाल्मीकि की सुनियोजित तरीके से हत्या करा दी गई. वह 22 मई की सुबह घर से निकले थे, लेकिन उसका शव 23 मई को खेत में मिला. अब इस बाल्मीकि परिवार को गांव छोड़कर जाने की धमकियां दी जा रही हैं. आरोप है कि थाने में नामजद तहरीर देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की दी बधाई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजयादशमी पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि अन्याय और अहंकार की ताकतें हमेशा पराजित होती रही है और न्याय और सत्य की जीत होती है. उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर्व का यही संदेश है कि नकारात्मक सोच और सामाजिक सौहार्द्र को हानि पहुंचाने वाली ताकतों का विरोध हर स्तर पर होना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि हमें विजयादशमी का पर्व मिल-जुलकर मनाना चाहिए, क्योंकि अन्याय, अनीति और उत्पीड़न करने वाले को समाज कभी मान सम्मान नहीं देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.