ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के दौरान एसी कमरों से बस ट्वीट करने में जुटे अखिलेश : सिद्धार्थनाथ सिंह - कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पिछले चार सालों से धरातल पर उतरे ही नहीं. कहा, 'एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करने वाले सपा मुखिया को यह दिखाई नहीं देगा'.

महामारी में एसी कमरों से ट्वीट कर रहे अखिलेश : सिद्धार्थनाथ सिंह
महामारी में एसी कमरों से ट्वीट कर रहे अखिलेश : सिद्धार्थनाथ सिंह
author img

By

Published : May 27, 2021, 8:02 PM IST

लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछले कई महीनों से लगातार ट्वीट कर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसे लेकर अब उत्‍तर प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि सपा नेता के पास मुद्दे खत्‍म हो चुके हैं. ऐसे में वह हताशा में उलटे-सीधे बयान जारी कर रहे हैं.

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना की शुरूआती दौर से ही भाजपा सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता मैदान में उतर कर लोगों की मदद कर रहे हैं. वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों तक राहत पहुंचाने में जुटे हैं. सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन की ओर से कम्‍युनिटी किचन की शुरूआत की गई है. सरकार कम्‍युनिटी किचन के जरिए गरीबों तक भोजन पहुंचा रही है. कहा, 'एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करने वाले सपा मुखिया को यह दिखाई नहीं देगा'.

धरातल पर नहीं उतरे अखिलेश

उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पिछले चार सालों से धरातल पर उतरे ही नहीं. ऐसे में उनको कहां ज्ञात होगा कि योगी सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता ज़मीन पर किस प्रकार से दिन रात जुटे हैं. उनको तो अपने गांव और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का दुख-दर्द जानने की भी फुर्सत नहीं है. घर की चहारदीवारी में आराम से बैठकर रोज के उलूल-जुलूल आरोपों और बयानों से फुर्सत मिले तब तो वो जनता का कुछ भला कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राज्यपाल से मिले सीएम योगी

भाजपा आरएसएस के कार्यकर्ता कर रहे सेवा

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा से लेकर आरएसएस के कार्यकर्ता पिछले लॉकडाउन से लेकर इस बार के आंशिक कोरोना कर्फ्यू तक पूरी शिद्दत से साथ लोगों की सेवा में लगे हैं. सेवा भारती ने जगह-जगह सेवा कैंप लगाएं है. संघ ने अपने तमाम विद्यालयों को कोविड केयर सेंटर में बदला है. कई जगहों पर संघ पोस्ट कोविड सेंटर भी स्वयंसेवक चिकित्सकों की मदद से निःशुल्क चला रहा है. स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से कई जगहों पर कम्युनिटी किचन संचालित हो रहे हैं. बीजेपी हो या अन्य वैचारिक संगठन, बिना किसी दिखावे के राज्य के लोगों को हर जरूरी सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.

बाहर निकलेंगे तो सरकार का दिखेगा काम

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपा योगी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से हताश है. महामारी के दौर में जनसेवा करने के बजाए वह सिर्फ बेतुके बयान जारी कर रही है. अखिलेश यादव अपने एसी कमरे से बाहर आकर देखेंगे तो उनको नजर आएगा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ किस तरह हर जिले का दौरा करके लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सीएम योगी एक-एक दिन में कई जिलों में व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेकर उसे दुरूस्‍त करने की हिदायत अधिकारियों को दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि अखिलेश को बोलने से पहले कम से कम चीजों के बारे में बेसिक जानकारी करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी के लगातार बड़े फैसलों और लोगों के बीच जाकर काम कर रही सरकारी मशीनरी के कारण अखिलेश समेत समूचे विपक्ष के पास मुद्दों का अकाल है.

घर में बैठकर ट्वीट करते हैं अखिलेश

उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव घर में बैठ कर ट्विटर की राजनीति कर रहें हैं ज‍बकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गांव-गांव जाकर लोगों का हाल ले रहे हैं. अस्‍पतालों, कोविड कमांड सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्‍यमंत्री प्रदेश के सभी मंडल मुख्‍यालयों समेत 50 से ज्‍यादा जिलों का दौरा कर चुके हैं जहां अन्‍य प्रदेशों में वैक्‍सीनेशन ठप हो जा रहा है, वहीं उत्‍तर प्रदेश में हर रोज वैक्‍सीन लगने का रिकार्ड बन रहा है. 18 से 44 उम्र के लोगों को भी मुफ्त टीका लग रहा है. देश में सबसे ज्‍यादा टीकाकरण यूपी में हो रहा है. 45 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीके की एक करोड़ 65 लाख 43 हजार 234 डोज दी जा चुकी है जबकि 18 से 44 साल के लोगों को टीके की 12 लाख 15 हजार 17 डोज लग चुकी है.

लखनऊ : सपा प्रमुख अखिलेश यादव पिछले कई महीनों से लगातार ट्वीट कर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसे लेकर अब उत्‍तर प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि सपा नेता के पास मुद्दे खत्‍म हो चुके हैं. ऐसे में वह हताशा में उलटे-सीधे बयान जारी कर रहे हैं.

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना की शुरूआती दौर से ही भाजपा सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता मैदान में उतर कर लोगों की मदद कर रहे हैं. वह सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों तक राहत पहुंचाने में जुटे हैं. सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई फाउंडेशन की ओर से कम्‍युनिटी किचन की शुरूआत की गई है. सरकार कम्‍युनिटी किचन के जरिए गरीबों तक भोजन पहुंचा रही है. कहा, 'एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करने वाले सपा मुखिया को यह दिखाई नहीं देगा'.

धरातल पर नहीं उतरे अखिलेश

उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पिछले चार सालों से धरातल पर उतरे ही नहीं. ऐसे में उनको कहां ज्ञात होगा कि योगी सरकार और भाजपा के कार्यकर्ता ज़मीन पर किस प्रकार से दिन रात जुटे हैं. उनको तो अपने गांव और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का दुख-दर्द जानने की भी फुर्सत नहीं है. घर की चहारदीवारी में आराम से बैठकर रोज के उलूल-जुलूल आरोपों और बयानों से फुर्सत मिले तब तो वो जनता का कुछ भला कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राज्यपाल से मिले सीएम योगी

भाजपा आरएसएस के कार्यकर्ता कर रहे सेवा

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा से लेकर आरएसएस के कार्यकर्ता पिछले लॉकडाउन से लेकर इस बार के आंशिक कोरोना कर्फ्यू तक पूरी शिद्दत से साथ लोगों की सेवा में लगे हैं. सेवा भारती ने जगह-जगह सेवा कैंप लगाएं है. संघ ने अपने तमाम विद्यालयों को कोविड केयर सेंटर में बदला है. कई जगहों पर संघ पोस्ट कोविड सेंटर भी स्वयंसेवक चिकित्सकों की मदद से निःशुल्क चला रहा है. स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से कई जगहों पर कम्युनिटी किचन संचालित हो रहे हैं. बीजेपी हो या अन्य वैचारिक संगठन, बिना किसी दिखावे के राज्य के लोगों को हर जरूरी सहायता पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.

बाहर निकलेंगे तो सरकार का दिखेगा काम

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपा योगी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से हताश है. महामारी के दौर में जनसेवा करने के बजाए वह सिर्फ बेतुके बयान जारी कर रही है. अखिलेश यादव अपने एसी कमरे से बाहर आकर देखेंगे तो उनको नजर आएगा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ किस तरह हर जिले का दौरा करके लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सीएम योगी एक-एक दिन में कई जिलों में व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेकर उसे दुरूस्‍त करने की हिदायत अधिकारियों को दे रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि अखिलेश को बोलने से पहले कम से कम चीजों के बारे में बेसिक जानकारी करनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी के लगातार बड़े फैसलों और लोगों के बीच जाकर काम कर रही सरकारी मशीनरी के कारण अखिलेश समेत समूचे विपक्ष के पास मुद्दों का अकाल है.

घर में बैठकर ट्वीट करते हैं अखिलेश

उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव घर में बैठ कर ट्विटर की राजनीति कर रहें हैं ज‍बकि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गांव-गांव जाकर लोगों का हाल ले रहे हैं. अस्‍पतालों, कोविड कमांड सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्‍यमंत्री प्रदेश के सभी मंडल मुख्‍यालयों समेत 50 से ज्‍यादा जिलों का दौरा कर चुके हैं जहां अन्‍य प्रदेशों में वैक्‍सीनेशन ठप हो जा रहा है, वहीं उत्‍तर प्रदेश में हर रोज वैक्‍सीन लगने का रिकार्ड बन रहा है. 18 से 44 उम्र के लोगों को भी मुफ्त टीका लग रहा है. देश में सबसे ज्‍यादा टीकाकरण यूपी में हो रहा है. 45 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीके की एक करोड़ 65 लाख 43 हजार 234 डोज दी जा चुकी है जबकि 18 से 44 साल के लोगों को टीके की 12 लाख 15 हजार 17 डोज लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.