लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रूस यात्रा को लेकर तंज किया है. एक बयान जारी कर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय तैयार की गई योजनाओं को लागू कर देते तो उन्हें कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के लिए रूस की दौड़ न लगानी पड़ती.
इसे भी पढ़ें:-प्रियंका के सोनभद्र दौरे पर बोली बीजेपी, 'पॉलिटिकल टूरिज्म कर रही कांग्रेस'
अखिलेश यादव ने जारी किया बयान-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश के लिए रूस का चक्कर लगा कर आए हैं.
- लेकिन अच्छा यह होता कि उनकी नजर प्रदेश में विकास की संभावनाओं पर भी पड़ जाती.
- अखिलेश यादव ने कहा कि शायद दूर के ढोल सुहावने लग रहे हैं.
- इसी वजह से समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बनाई गई योजनाओं को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
- सपा सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किनारे सब्जी, दूध, अनाज, आलू की मंडी स्थापित करने की योजना बनाई थी.
- दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए स्वामी रामदेव को नोएडा क्षेत्र में गाय के दूध का प्लांट लगाने के लिए सपा सरकार ने 500 एकड़ जमीन दी थी.
- कन्नौज में कॉउ मिल्क प्लांट लगाने की योजना पर भी काम शुरू किया, लेकिन मौजूदा सरकार ने इन सभी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
- मुख्यमंत्री की रूस यात्रा तब सार्थक हो सकती थी, जब वह एक्सप्रेस-वे के पास विकास करने के लिए रूस की कंपनी की मदद लेते.
- लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है कि एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स का काम महाराष्ट्र के लोगों को दे दिया गया है.
- भारत सोवियत के बीच सहयोग से विकास की नई संभावनाओं के द्वार खुल सकते हैं, लेकिन भाजपा के विकास में नहीं हो सकता है.
- इसी वजह से आज तक कोई भी विकास का काम बीजेपी सरकार शुरू नहीं कर पाई है.