लखनऊ : राजधानी की सड़क पर सोमवार देर रात गजब सीन दिखा. लखनऊ की सड़क पर अचानक एयरप्लेन (स्क्रेप) दिखने से लोग हैरान हो गए. यह प्लेन का स्क्रेप एक टेलर के ऊपर रखा हुआ था, जो लखनऊ के इंजीनियरिंग काॅलेज से मुंशीपुलिया की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के ऊपर फंस गया था. टेलर में लदा यह प्लेन मुंबई से चलकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए असम तक जाएगा.
प्लेन की फोटो लेने की होड़ : सोमवार देर रात राजधानी के लखनऊ सीतापुर रोड पर टेलर में लदा हुआ प्लेन स्क्रैप अचानक जानकीपुरम स्थित फ्लाई ओवर में फंस गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टेलर ड्राइवर वाहन को इंजीनियरिंग काॅलेज से मुंशीपुलिया की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर से उतारने में सफल हुआ. इस दौरान पुल के ऊपर और नीचे मौजूद लोगों में प्लेन की फोटो लेने की होड़ सी मच गई.
दो दिनों में पहुंचेगा असम : टेलर ड्राइवर महेश ने बताया कि, 'वह दो दिन पहले प्लेन के स्क्रैप को लेकर मुंबई से निकला था, इस दौरान वह मध्य प्रदेश से होकर लखनऊ पहुंचा है और अब बिहार होते हुए असम जायेगा. जहां एक प्राइवेट कंपनी इसमें होटल बनाएगी. ड्राइवर ने बताया कि टेलर की लंबाई और प्लेन का अधिक भार होने की वजह से अक्सर पुल चढ़ने और उसे मोड़ने में समस्या आती है. ऐसे में उनकी वजह से कोई समस्या न हो इसलिए वह रात को ही सफर करते हैं. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में वह असम पहुंच जायेंगे.'