ETV Bharat / state

बीजेपी की बी टीम के सवाल पर ओवैसी ने बड़ी पार्टियों को घेरा

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 3:04 AM IST

एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम के ऊपर बीजेपी की बी टीम होने के आरोपों पर बड़ी पार्टियों पर निशाना साधा.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ पहुंचे. उन्होंने लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित लेमन ट्री होटल में सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता मैं ओवैसी में आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर छोटे दलों के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ने की बात कही.

असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे लखनऊ.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बिहार विधानसभा में अप्रत्याशित सफलता मिली है. वहीं कुछ विपक्षी दलों ने एआईएमआईएम के ऊपर भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया है. ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पर जवाब दिया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम की पार्टी ने केवल एक सीट पर बिहार में चुनाव लड़ा था. उस समय कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया तथा भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस व जनता दल को सफलता नहीं मिली थी. उस चुनाव में किसी भी पार्टी ने कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल पर सवालिया निशान नहीं खड़ा किया था.

बड़ी पार्टियों को हार की समीक्षा करनी चाहिए

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो एआईएमआईएम ने केवल 20 सीटों पर ही बिहार विधानसभा में चुनाव लड़ा था, जिसमें से 5 सीटें मिली. बाकी सीटों पर जहां एआईएमआईएम के प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़े थे वहां कांग्रेस और आरजेडी का प्रदर्शन कैसा रहा या सबके सामने है. बड़ी पार्टियां हमारी पार्टी पर निशाना साध रही है जो कि गलत है बड़ी पार्टियों को अपनी हार की समीक्षा करनी चाहिए हमारे ऊपर आरोप लगाना बिल्कुल गलत है.

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके लिए ओवैसी ने कई छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की मंशा भी जताई है. भाजपा की पार्टी होने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बताया राष्ट्रीय पार्टियां अपनी हार को छुपाने के लिए अपनी हार का ठीकरा हमारी पार्टी पर मढ़ रही हैं, जबकि एक बड़ा तबका एआईएमआईएम पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है.

लखनऊ: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ पहुंचे. उन्होंने लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित लेमन ट्री होटल में सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता मैं ओवैसी में आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर छोटे दलों के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ने की बात कही.

असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे लखनऊ.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बिहार विधानसभा में अप्रत्याशित सफलता मिली है. वहीं कुछ विपक्षी दलों ने एआईएमआईएम के ऊपर भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया है. ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पर जवाब दिया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम की पार्टी ने केवल एक सीट पर बिहार में चुनाव लड़ा था. उस समय कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया तथा भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस व जनता दल को सफलता नहीं मिली थी. उस चुनाव में किसी भी पार्टी ने कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल पर सवालिया निशान नहीं खड़ा किया था.

बड़ी पार्टियों को हार की समीक्षा करनी चाहिए

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो एआईएमआईएम ने केवल 20 सीटों पर ही बिहार विधानसभा में चुनाव लड़ा था, जिसमें से 5 सीटें मिली. बाकी सीटों पर जहां एआईएमआईएम के प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़े थे वहां कांग्रेस और आरजेडी का प्रदर्शन कैसा रहा या सबके सामने है. बड़ी पार्टियां हमारी पार्टी पर निशाना साध रही है जो कि गलत है बड़ी पार्टियों को अपनी हार की समीक्षा करनी चाहिए हमारे ऊपर आरोप लगाना बिल्कुल गलत है.

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके लिए ओवैसी ने कई छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की मंशा भी जताई है. भाजपा की पार्टी होने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बताया राष्ट्रीय पार्टियां अपनी हार को छुपाने के लिए अपनी हार का ठीकरा हमारी पार्टी पर मढ़ रही हैं, जबकि एक बड़ा तबका एआईएमआईएम पार्टी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.