लखनऊः मलिहाबाद क्षेत्र में उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिंह द्वारा कम्युनिटी किचन में बने स्वच्छ भोजन को आश्रयहीन, दैनिक मजदूरों सहित जरूरतमंद लोगों को दिया गया.
तहसीलदार निखिल शुक्ल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, आरआई, लेखपाल विजय कुमार और समाजसेवी अभिषेक द्विवेदी ने मलिहाबाद के कई जगहों पर लंच पैकेट, बिस्किट-नमकीन सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की.
![food distribution](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-pic-bhojan-vitran-10063_07042020175613_0704f_1586262373_984.jpg)
जरुरतमंदों को घर बैठे भोजन
लॉकडाउन के दौरान जब घर बैठे जरुरतमंद लोगों को खाना पहुंचता है तो वह लोग प्रशासन को लाखों दुवाएं देते हैं. वहीं तहसील प्रशासन की भी पुरजोर कोशिश रहती है कि क्षेत्र के प्रत्येक भूखे को खाना पहुंचे.
इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग होती रहती है और तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की जाती है कि क्षेत्र का कोई भी असहाय व्यक्ति भूखा न सोये. तहसील प्रशासन हर समय ग्रामीणों की सेवा में तत्पर है.