ETV Bharat / state

एमजे फन सिटी पर चला सरकारी बुलडोजर, 5 बीघा जमीन कब्जा करने के आरोप में FIR दर्ज

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों पर प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. कुकरैल रोड पर सरकारी जमीन पर बन रही एमजे फन सिटी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. प्रशासन ने एमजे फन सिटी के निदेशक मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जे की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

एमजे फन सिटी पर चला सरकारी बुलडोजर.
एमजे फन सिटी पर चला सरकारी बुलडोजर.
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:56 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 8:09 AM IST

लखनऊ: जिला प्रशासन लगातार अवैध कब्जा और भूमाफिया के चंगुल से जमीन छुड़ाने का काम कर रहा है. बीते दिनों आईआईएम रोड पर स्थित घैला ग्राम पंचायत के रहने वाले और सपा सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त इकबाल और पिता अजमत अली पर कुर्की की कार्रवाई की गई है.

वहीं दूसरी ओर रसूलपुर सादात इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल रोड पर स्थित एमजे फनसिटी वाटर पार्क के निदेशक मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1860 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में 5 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में जिला प्रशासन ने इन्द्रानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. ये कार्रवाई बीते सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा की गई. इसमें जांच अभी जारी है.

जानकारी देते सत्येन्द्र शर्मा.

बताया जा रहा है तहसील बख्शी का तालाब के रसूलपुर ग्राम पंचायत के लेखपाल की तहरीर पर मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी पर लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोप है कि 0.276 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर आरोपित ने चहारदीवारी खड़ी कर अवैध कब्जा किया था. जिसमें फन सिटी का निर्माण चल रहा था. लेखपाल की शिकायत के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोपित छोटी मस्जिद सर्वोदय नगर निवासी मुहम्मद जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. जांच में सामने आया है कि जहां पर रिसोर्ट बनाया जा रहा था. वहां की गाटा संख्या 178/30 क्षेत्रफल 0.503, हेक्टेयर, गाटा संख्या 178/8 क्षेत्रफल 0.295 हेक्टेयर, गाटा संख्या 178/4 0.276 हेक्टेयर जमीन सरकारी है. यहां पर कई खाते हैं, जिनमें सरकारी जमीन है. शिकायत के बाद जांच में सरकारी जमीन पर कब्जे की पुष्टि के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.


इसे भी पढ़ें- लखनऊ: जिला प्रशासन ने 4 दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: जिला प्रशासन लगातार अवैध कब्जा और भूमाफिया के चंगुल से जमीन छुड़ाने का काम कर रहा है. बीते दिनों आईआईएम रोड पर स्थित घैला ग्राम पंचायत के रहने वाले और सपा सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त इकबाल और पिता अजमत अली पर कुर्की की कार्रवाई की गई है.

वहीं दूसरी ओर रसूलपुर सादात इंदिरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल रोड पर स्थित एमजे फनसिटी वाटर पार्क के निदेशक मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1860 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में 5 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में जिला प्रशासन ने इन्द्रानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. ये कार्रवाई बीते सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा की गई. इसमें जांच अभी जारी है.

जानकारी देते सत्येन्द्र शर्मा.

बताया जा रहा है तहसील बख्शी का तालाब के रसूलपुर ग्राम पंचायत के लेखपाल की तहरीर पर मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी पर लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोप है कि 0.276 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर आरोपित ने चहारदीवारी खड़ी कर अवैध कब्जा किया था. जिसमें फन सिटी का निर्माण चल रहा था. लेखपाल की शिकायत के बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोपित छोटी मस्जिद सर्वोदय नगर निवासी मुहम्मद जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. जांच में सामने आया है कि जहां पर रिसोर्ट बनाया जा रहा था. वहां की गाटा संख्या 178/30 क्षेत्रफल 0.503, हेक्टेयर, गाटा संख्या 178/8 क्षेत्रफल 0.295 हेक्टेयर, गाटा संख्या 178/4 0.276 हेक्टेयर जमीन सरकारी है. यहां पर कई खाते हैं, जिनमें सरकारी जमीन है. शिकायत के बाद जांच में सरकारी जमीन पर कब्जे की पुष्टि के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.


इसे भी पढ़ें- लखनऊ: जिला प्रशासन ने 4 दुकानदारों के खिलाफ की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

Last Updated : Jul 28, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.