ETV Bharat / state

लखनऊ: बिना बिल के अनाज से भरा मिला ट्रक, जांच शुरू - बिना बिल के अनाज से भरा मिला ट्रक

राजधानी में एडीएम ट्रांस गोमती ने कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. एडीएम ट्रांस गोमती और उनकी टीम ने ट्रक से कई कुंटल अनाज बरामद किया है.

बिना बिल के अनाज से भरा मिला ट्रक
बिना बिल के अनाज से भरा मिला ट्रक
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:19 AM IST

लखनऊ: जिले में लाॅकडाउन के दौरान अनाज की कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. चौक थाना क्षेत्र की यहियागंज अनाज मण्डी में एडीएम सिटी ट्रांस गोमती और उनकी टीम ने ट्रक से कई कुंटल अनाज बरामद किया है.

अवैध रूप से ट्रक में अनाज बरामद
एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा लॉकडाउन को लेकर अपनी टीम के साथ निकले थे. डालीगंज और आसपास की थोक और खुदरा बाजारों का निरीक्षण किया. इसी दौरान यहियागंज रोड पर खड़े ट्रक से खाद सामग्री उतारी जा रही थी. सामान पर न ही एक्पायरी डेट लिखी थी और न ही सामान के दामों को लिखा गया था.

डालीगंज और आसपास की थोक और खुदरा बाजारों का निरीक्षण किया. ट्रक में अवैध रूप से अनाज भरकर लाया गया था. बिल नॉन ब्रांडेड आइटम का बना हुआ है. संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-विश्व भूषण मिश्रा, एडीएम ट्रांस गोमती

लखनऊ: जिले में लाॅकडाउन के दौरान अनाज की कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. चौक थाना क्षेत्र की यहियागंज अनाज मण्डी में एडीएम सिटी ट्रांस गोमती और उनकी टीम ने ट्रक से कई कुंटल अनाज बरामद किया है.

अवैध रूप से ट्रक में अनाज बरामद
एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा लॉकडाउन को लेकर अपनी टीम के साथ निकले थे. डालीगंज और आसपास की थोक और खुदरा बाजारों का निरीक्षण किया. इसी दौरान यहियागंज रोड पर खड़े ट्रक से खाद सामग्री उतारी जा रही थी. सामान पर न ही एक्पायरी डेट लिखी थी और न ही सामान के दामों को लिखा गया था.

डालीगंज और आसपास की थोक और खुदरा बाजारों का निरीक्षण किया. ट्रक में अवैध रूप से अनाज भरकर लाया गया था. बिल नॉन ब्रांडेड आइटम का बना हुआ है. संबंधित अधिकारी को मौके पर बुलाया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-विश्व भूषण मिश्रा, एडीएम ट्रांस गोमती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.