लखनऊः केंद्र सरकार की कृषि कानून को लेकर आज प्रदेश में किसानों का भारत बंद चल रहा है. वहीं इस बंद के असर को बेअसर करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें अलग-अलग रूप से लगी हुई हैं. लखनऊ जोन एडीजी एस एन साबत ने ईटीवी भारत से बताया कि भारत बंद को देखते हुए अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं. इन सेक्टर्स के हिसाब से ही जोन के 11 जिलों में 20 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है.
असामाजिक लोगों पर हो रही कार्रवाई
असामाजिक तत्व की पहचान करके काफी लोगों को घर में नजरबंद किया गया है. अब तक जोन के 11 जिलों में किसी भी तरह की कहीं से हिंसा की खबर नहीं है. पूरे लखनऊ जोन में भारत बंद के दौरान पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी हुई है, जबकि इस बंद को देखते हुए 2 दिन पहले से ही तैयारी कर ली गई थी.
11 जनपदों में तैनात हैं पुलिस के 20 हजार जवान
लखनऊ जोन के 11 जनपदों में भारत बंद को देखते हुए 2 दिन पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी. दोपहर 3 बजे तक पूरे जोन में किसी भी तरह कहीं से भी हिंसा की कोई खबर नहीं है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में लखनऊ जोन के एडीजी एस. एन. साबत ने बताया कि जोन के 11 जनपदों को सेक्टर के अनुसार बांटा गया है. वहीं पूरे जोन में 20,000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है.
पहले से है व्यापक तैयारी
एडीजी ने बताया कि अभी तक भारत बंद का असर बेअसर साबित हुआ है. जनजीवन पूरी तरह से सामान्य है और कहीं से भी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. फिर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने बताया भारत बंद को देखते हुए पहले से ही व्यापक तैयारी कर ली गई थी.