लखनऊ: लखनऊ-बहराइच रूट पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें रोडवेज के अनुबंधित यात्री प्लाजा पर तमाम खामियां देखने को मिलीं. गंदगी इतनी कि जिसे देखकर ही एमडी का पारा चढ़ गया. वहीं कोयले पर पक रही रोटियों और उससे उठते प्रदूषित धुएं से नाराज एमडी ने अनुबंधित यात्री प्लाजा को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई कर दी. वहीं दो अधिकारियों को भी निलम्बन कर दिया गया.
मंगलवार को एमडी डॉ. राजशेखर का काफिला अचानक लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित भारत ढाबा फूड प्लाजा पहुंचा. यहां उन्होंने देखा कि इस यात्री प्लाजा पर कुछ भी रोडवेज के अनुबंध की शर्तों के मुताबिक नहीं है. गैस की जगह कोयले से खानपान की चीजें बनाई जा रही थीं, जिससे धुंआ चारों तरफ फैल रहा था. वहीं खानपान की अन्य चीजें अस्त-व्यस्त पाई गईं और अस्वीकार्य स्थितियों में मिलीं. सबसे बड़ी बात तो एमडी ने यह देखी कि जो भोजन यात्रियों के लिये तैयार किया जा रहा, उसमें भी साफ-सफाई की व्यवस्था न के बराबर रही.
ढाबा परिसर में ही दोनों तरफ पान, मसाला, गुटका की दुकानें थीं और जहां-तहां पान आदि की पीक देखने को मिली. ढाबे पर खानपान की चीजों की रेट लिस्ट भी नहीं लगी दिखी थी. ऐसे में ढाबे पर हर ओर अव्यवस्था देखकर एमडी का पारा चढ़ गया और उन्होंने वहीं पर रोडवेज के क्षेत्रीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें कि इससे पहले भी उक्त ढाबे की अव्यवस्थाओं को लेकर रोडवेज मुख्यालय तक कई यात्रियों ने शिकायतें की हैं.
इसे भी पढ़ें- घुसपैठिए कर रहे सीएए का विरोध: साध्वी प्राची
एमडी ने कार्रवाई करते हुए पहले तो ढाबे का अनुबंध समाप्त करने और उसे अविलम्ब ब्लैक लिस्ट में शामिल करने के निर्देश दिए. इसके बाद अपने-अपने रूटों पर अनुबंधित ढाबों की जांच-पड़ताल न करने वाले क्षेत्रीय रोडवेज अधिकारियों को भी नापा. इसके तहत देवीपाटन मण्डल के आरएम और बहराइच के एआरएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
साथ ही यातायात निरीक्षक केके शर्मा और विन्दिया यादव को निलंबित कर दिया. यातायात अधीक्षक भुल्लन प्रसाद को चार्जशीट देने के निर्देश दिए. इसी क्रम में एमडी ने सभी आरएम और एआरएम को निर्देशित किया कि वह अपने रूटों पर पड़ने वाले सभी अनुबंधित ढाबों और फूड प्लाजा की व्यवस्थाओं की पूरी रिपोर्ट आगामी पांच मार्च तक मुख्यालय को भेजें.