लखनऊः माल पुलिस ने देसी शराब बेचते दो तस्करोंं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से करीब 20 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई.
देसी शराब बेचते हुए गिरफ्तार
थाना प्रभारी माल राम सिंह ने बताया बभूतिखेड़ा गांव के रहने वाली कमला पासी को माल पुलिस ने आरसीसी रोड के किनारे बने कच्चे मकान में अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. महिला के पास से दो प्लास्टिक के डिब्बों में 20 लीटर देसी शराब बरामद हुई है. महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ स्थानीय थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
'शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी'
सीओ मलिहाबाद योगेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जहां भी अवैध शराब बनायी या फिर बेची जा रही है. पुलिस लगातार सूचना पर कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत माल पुलिस ने देसी शराब बेचने वाली एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.