ETV Bharat / state

वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड: पिता के उठाए जाने से बौखलाया आरोपी फिरदौस, शूटर्स लेकर कर रहा लखनऊ पुलिस का इंतजार - वीरेंद्र सिंह हत्याकांड

बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या का मुख्य आरोपी फिरदौस अब लखनऊ पुलिस पर हमला करने की फिराक में है. दरअसल, फिरदौस को बिल से निकालने के लिए लखनऊ पुलिस ने बिहार से उसके पिता को राजधानी उठा लाई, जिसके बाद फिरदौस दो दर्जन शूटरों की फौज को लेकर बिहार में लखनऊ पुलिस का इंतजार कर रहा है.

आरोपी फिरदौस.
आरोपी फिरदौस.
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 8:22 AM IST

लखनऊ: बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या का मुख्य आरोपी फिरदौस लखनऊ पुलिस के खून का प्यासा बन चुका है. गोरख की हत्या करने के बाद से ही सभी की आंखों में धूल झोंक रहे फिरदौस को बिल से निकालने के लिए लखनऊ पुलिस ने बिहार से उसके पिता को राजधानी उठा लाई है. ऐसे में अब वो बौखला गया है. फिरदौस दो दर्जन शूटरों की फौज को लेकर बिहार में लखनऊ पुलिस का इंतजार कर रहा है.

फिरदौस के पिता को लखनऊ पुलिस ने उठाया
25 जून को बिहार के शिकारपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर व मोस्टवांटेड अपराधी गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र की लखनऊ के कैंट इलाके में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप फिरदौस पर लगा था. तभी से लखनऊ पुलिस उसे व उसके 4 शूटरों की तलाश कर रही है. लखनऊ पुलिस की 4 टीम ने बिहार में हफ्तों डेरा भी डाला, लेकिन न ही फिरदौस हाथ लगा और न ही उसके शूटर. इसपर शुक्रवार को लखनऊ पुलिस की एक टीम नरकटियागंज के बरवा बरौली में फिरदौस के घर से उसके बाप सुहैल को उठा लाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता सुहैल ने पूछताछ में फिरदौस के हालिया ठिकानों व उसका नया मोबाइल नंबर भी बताया है.

लखनऊ पुलिस पर हमले के लिए शूटर्स लेकर घूम रहा फिरदौस
सूत्रों के मुताबिक, फिरदौस के पिता को उठाने के बाद लखनऊ पुलिस को इनपुट मिला है कि बाप के उठ जाने से अब फिरदौस बौखला गया है और उसने कुछ स्थानीय लोगों को बताया है कि वह अपनी गाड़ियों में 2 दर्जन हथियारों से लैश शूटर्स लेकर तैयार है. जैसे ही लखनऊ पुलिस ने उसे या फिर उसके परिवार को छूने की कोशिश की तो पुलिस वालों पर हमला बोल देगा.

सुरक्षा का मास्टरप्लान बना कर फिरदौस को दबोचेगी पुलिस
लखनऊ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, फिरदौस से जुड़े इस इनपुट के मिलते ही फिलहाल बिहार गई सभी टीमों में एक टीम को छोड़ कर अन्य को वापस बुलाया गया है. लखनऊ पुलिस बिना बिहार पुलिस की मदद के ही फिरदौस से निपटने के लिए सुरक्षा का मास्टरप्लान बना रही है. इसी के बाद पुलिस फिरदौस को दबोचने के फिराक में है.

गुप्त रूप से लखनऊ पुलिस बिहार में दे रही दबिश
दरअसल, लखनऊ पुलिस की कितनी टीमें बिहार गई हैं और वो कहां-कहां जा रही है इसकी हर जानकारी गोरख ठाकुर की हत्या करने वालों व साजिशकर्ताओं को पहले से हो जा रही थी. ऐसे में दोबारा बिहार भेजी गई क्राइम ब्रांच की टीम बिना स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई कर रही है. हालहीं में टीम ने फिरदौस के लिए लखनऊ में होटल बुक करवाने वाले मंजर को उसके साथियों के साथ बिना स्थानीय पुलिस को को बताए ही सिवान से उठा लिया था और अब बरवा बरेली से फिरदौस के पिता सुहैल को भी बिना शिकारपुर थाने को सूचना देकर उठाया है.

स्थानीय लोगों को लखनऊ पुलिस के खिलाफ भड़का रहा है फिरदौस
सूत्रों के मुताबिक, पिता के उठ जाने के बाद फिरदौस इस कदर बौखला गया है कि वो नरकटियागंज में स्थानीय लोगों को अलग-अलग नंबरों से फोन कर लखनऊ पुलिस के खिलाफ भड़का रहा है. वह यह भी कह रहा है कि लखनऊ पुलिस उसके बेकसूर परिवार वालों को जानबूझ कर इन सब के बीच ला रहा है. इसका अंजाम लखनऊ पुलिस को भुगतना पड़ेगा.

इसे भी पढे़ं- गोरख ठाकुर हत्याकांड: सिवान के संदिग्धों ने हत्या करने की बात से किया इनकार, हाई सिक्युरिटी में रुका था फिरदौस

लखनऊ: बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या का मुख्य आरोपी फिरदौस लखनऊ पुलिस के खून का प्यासा बन चुका है. गोरख की हत्या करने के बाद से ही सभी की आंखों में धूल झोंक रहे फिरदौस को बिल से निकालने के लिए लखनऊ पुलिस ने बिहार से उसके पिता को राजधानी उठा लाई है. ऐसे में अब वो बौखला गया है. फिरदौस दो दर्जन शूटरों की फौज को लेकर बिहार में लखनऊ पुलिस का इंतजार कर रहा है.

फिरदौस के पिता को लखनऊ पुलिस ने उठाया
25 जून को बिहार के शिकारपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर व मोस्टवांटेड अपराधी गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र की लखनऊ के कैंट इलाके में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप फिरदौस पर लगा था. तभी से लखनऊ पुलिस उसे व उसके 4 शूटरों की तलाश कर रही है. लखनऊ पुलिस की 4 टीम ने बिहार में हफ्तों डेरा भी डाला, लेकिन न ही फिरदौस हाथ लगा और न ही उसके शूटर. इसपर शुक्रवार को लखनऊ पुलिस की एक टीम नरकटियागंज के बरवा बरौली में फिरदौस के घर से उसके बाप सुहैल को उठा लाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता सुहैल ने पूछताछ में फिरदौस के हालिया ठिकानों व उसका नया मोबाइल नंबर भी बताया है.

लखनऊ पुलिस पर हमले के लिए शूटर्स लेकर घूम रहा फिरदौस
सूत्रों के मुताबिक, फिरदौस के पिता को उठाने के बाद लखनऊ पुलिस को इनपुट मिला है कि बाप के उठ जाने से अब फिरदौस बौखला गया है और उसने कुछ स्थानीय लोगों को बताया है कि वह अपनी गाड़ियों में 2 दर्जन हथियारों से लैश शूटर्स लेकर तैयार है. जैसे ही लखनऊ पुलिस ने उसे या फिर उसके परिवार को छूने की कोशिश की तो पुलिस वालों पर हमला बोल देगा.

सुरक्षा का मास्टरप्लान बना कर फिरदौस को दबोचेगी पुलिस
लखनऊ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, फिरदौस से जुड़े इस इनपुट के मिलते ही फिलहाल बिहार गई सभी टीमों में एक टीम को छोड़ कर अन्य को वापस बुलाया गया है. लखनऊ पुलिस बिना बिहार पुलिस की मदद के ही फिरदौस से निपटने के लिए सुरक्षा का मास्टरप्लान बना रही है. इसी के बाद पुलिस फिरदौस को दबोचने के फिराक में है.

गुप्त रूप से लखनऊ पुलिस बिहार में दे रही दबिश
दरअसल, लखनऊ पुलिस की कितनी टीमें बिहार गई हैं और वो कहां-कहां जा रही है इसकी हर जानकारी गोरख ठाकुर की हत्या करने वालों व साजिशकर्ताओं को पहले से हो जा रही थी. ऐसे में दोबारा बिहार भेजी गई क्राइम ब्रांच की टीम बिना स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई कर रही है. हालहीं में टीम ने फिरदौस के लिए लखनऊ में होटल बुक करवाने वाले मंजर को उसके साथियों के साथ बिना स्थानीय पुलिस को को बताए ही सिवान से उठा लिया था और अब बरवा बरेली से फिरदौस के पिता सुहैल को भी बिना शिकारपुर थाने को सूचना देकर उठाया है.

स्थानीय लोगों को लखनऊ पुलिस के खिलाफ भड़का रहा है फिरदौस
सूत्रों के मुताबिक, पिता के उठ जाने के बाद फिरदौस इस कदर बौखला गया है कि वो नरकटियागंज में स्थानीय लोगों को अलग-अलग नंबरों से फोन कर लखनऊ पुलिस के खिलाफ भड़का रहा है. वह यह भी कह रहा है कि लखनऊ पुलिस उसके बेकसूर परिवार वालों को जानबूझ कर इन सब के बीच ला रहा है. इसका अंजाम लखनऊ पुलिस को भुगतना पड़ेगा.

इसे भी पढे़ं- गोरख ठाकुर हत्याकांड: सिवान के संदिग्धों ने हत्या करने की बात से किया इनकार, हाई सिक्युरिटी में रुका था फिरदौस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.