ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांडः पुलिस को मिली आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन की कस्टडी - गुजरात राजस्थान सीमा के निकट से पकड़े गए दो आरोपी

यूपी के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस ने गुजरात राजस्थान सीमा के निकट से पकड़े गए दो आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन की दो दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी हैं.

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी.
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 11:53 PM IST

लखनऊः राजधानी में 18 अक्टूबर को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने गुजरात में पकड़े गये दो प्रमुख आरोपियों को गुरुवार देर शाम इंचार्ज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार के आवास में पेश किया. पुलिस के मांगने पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दे दिया है.

दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड
पूर्व कोर्ट ने दोनों को आईपीसी की धारा 302, 120बी और 201 के तहत 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में ले लिया था. बाद में अभियोजन की ओर से अर्जी देकर दोनों की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई थी. वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अवधेश सिंह ने अर्जी पर बहस करते हुए कोर्ट से कहा कि अभी देानों से काफी पूंछताछ करनी है और इस केस से जुड़े अहम पहलुओं की जांच के लिए देानों को पुलिस कस्टडी में देना आवश्यक है.

22 अक्टूबर को गुजरात राजस्थान सीमा के निकट से पकड़े गए दो आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन को दो दिन के लिए पुलिस कस्टडी में दे दिया गया है.

वहीं बरेली से पकड़े गए एक अन्य संदिग्ध मौलाना कैफी अली को केार्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने उस पर आईपीसी की धाराएं 216 तथा 212 लगाई हैं.

इसे भी पढ़ें- 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाए गए कमलेश तिवारी के हत्यारे, होगी सघन पूछताछ

लखनऊः राजधानी में 18 अक्टूबर को हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने गुजरात में पकड़े गये दो प्रमुख आरोपियों को गुरुवार देर शाम इंचार्ज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार के आवास में पेश किया. पुलिस के मांगने पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दे दिया है.

दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड
पूर्व कोर्ट ने दोनों को आईपीसी की धारा 302, 120बी और 201 के तहत 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में ले लिया था. बाद में अभियोजन की ओर से अर्जी देकर दोनों की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई थी. वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अवधेश सिंह ने अर्जी पर बहस करते हुए कोर्ट से कहा कि अभी देानों से काफी पूंछताछ करनी है और इस केस से जुड़े अहम पहलुओं की जांच के लिए देानों को पुलिस कस्टडी में देना आवश्यक है.

22 अक्टूबर को गुजरात राजस्थान सीमा के निकट से पकड़े गए दो आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन को दो दिन के लिए पुलिस कस्टडी में दे दिया गया है.

वहीं बरेली से पकड़े गए एक अन्य संदिग्ध मौलाना कैफी अली को केार्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने उस पर आईपीसी की धाराएं 216 तथा 212 लगाई हैं.

इसे भी पढ़ें- 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाए गए कमलेश तिवारी के हत्यारे, होगी सघन पूछताछ

कमलेश तिवारी कांड के देानेां प्रमुख आरेापित केार्ट मंे किये गये पेश
कोर्ट ने दोनेां की देा दिन की पुलिस कस्टडी किया मंजूर
विधि संवाददाता। लखनऊ
लखनऊ पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात मंे पकड़े गये दो प्रमुख संदिग्धेां को गुरूवार देर शाम इंचार्ज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुदेश कुमार के आवास पर पेश किया । कोर्ट ने पुलिस के मांगने पर दोनों को दो दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दे दिया ।  
इससे पूर्व कोर्ट ने दोनों केा आईपीसी की धारा 302, 120 बी तथा 201 के तहत 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में ले लिया था। बाद में अभियेाजन की ओर से अर्जी देकर दोनेां की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गयी। वरिष्ठ अभियेाजन अधिकारी अवध्ेाश सिंह ने अर्जी पर बहस करते हुए कोर्ट से कहा कि अभी देानेंा से काफी पूंछताछ करनी है और इस केस से जुड़े अहम पहलुओ की जांच के लिए देानेां केा पुलिस कस्टडी में देना आवश्यक है।
यह देानेां अभियुक्त अशफाक और मोइनुददीन हैं। दोनों केा 22 अक्टूबर केा गुजरात राजस्थान सीमा के निकट से पकड़ा गया था।
वहीं बरेली से पकड़े गये एक अन्य संदिग्ध मौलाना कैफी अली केा केार्ट ने न्यायिक हिरासत में लेकर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। पुलिस ने उस पर   आईपीसी की धारायें 216 तथा 212 लगायीं हैं।   

--
Chandan Srivastava
9935571970
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.