दो लीटर दूध मुफ्त में न मिलने पर ज्यादती का आरोप, कोर्ट ने लिया संज्ञान...पढ़िए पूरी खबर - कोर्ट की खबरें
पुरानी रंजिश को लेकर मारने-पीटने व थाने में बंद करने के बाद 50 हजार रुपए लेकर छोड़ने का आरोप राजधानी के एक दरोगा पर लगा है. इस संबंध में अर्जी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने नाका थाना से आगामी 17 जनवरी के लिए रिपोर्ट तलब की है.
लखनऊः पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने व थाने में बंद करने के बाद 50 हजार रुपए लेकर छोड़ने का आरोप राजधानी के एक दरोगा पर लगा है. नाका थाने में तैनात उक्त दरोगा आलोक चौधरी के विरुद्ध इन आरोपों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने नाका थाना से आगामी 17 जनवरी के लिए रिपोर्ट तलब की है.
अदालत के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग वाली अर्जी शिकायतकर्ता गौरव यादव ने दाखिल की है जिसमें आरोप लगाया है कि उसका मित्र रवीश गत 3 दिसंबर को उसकी मोटरसाइकिल लेकर गया था, जिसे नाके थाने पर तैनात दरोगा आलोक चौधरी ने रात्रि 12:30 बजे रोक लिया।
ये भी पढ़ेंः दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?
वादी को इसकी सूचना मिली तो वह थाने पर गया. जहां पर दरोगा आलोक चौधरी ने उसे डंडों से मारापीटा तथा लॉक-अप में बंद कर दिया. शिकायतकर्ता गौरव यादव ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व दरोगा ने उससे मुफ्त में प्रतिदिन दो लीटर दूध की मांग की थी जिसे मना करने पर वह रंजिश रखने लगा.
आरोप यह भी है कि रात में जब मामले की सूचना उसके पिता को हुई तथा उनके थाने पर पहुंचने बाद दरोगा आलोक चौधरी ने उनसे 50 हजार रुपए लेकर सादे पन्नों पर हस्ताक्षर कराते हुए इस शर्त के साथ छोड़ा की घटना की शिकायत वह कहीं नहीं करेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप