लखनऊः जिले में काकोरी पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी आशीष पुत्र जयपाल को गिरफ्तार किया है. यह चकौली थाना काकोरी का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने काकोरी के चकौली मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस कमिश्ननर के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसके तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी है. काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.