ETV Bharat / state

LU में बमबाजी करने के जुर्म में पूर्व छात्र गिरफ्तार - bombed at Lucknow University

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों ठेकेदार से रंगदारी न मिलने पर लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने यूनिवर्सिटी में बमबाजी की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पूर्व छात्र गिरफ्तार
पूर्व छात्र गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 6:13 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी व आईटी चौराहे पर हुई बमबाजी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी रजत सिंह बलिया निवासी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे का कारण बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी ने विश्वविद्यालय में काम करा रहे ठेकेदार अखिलेश कुमार यादव से 50 हजार की रंगदारी मांगी थी, लेकिन उसके इंकार करने पर इन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं दूसरी ओर इन बदमाशों ने आईटी चौराहे पर एक कार सवार से हुए विवाद में भी बमबाजी की थी, जिसको लेकर पुलिस सीसीटीवी में कैद हुए लोगों की तलाश करने में जुटी थी.

जानकारी देते डीसीपी.

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी रजत सिंह जो लखनऊ विश्वविद्यालय का पूर्व बीकॉम का छात्र है. उसने अभी हाल ही के दिनों में लखनऊ विश्वविद्यालय में बने सुभाष छात्रावास में काम करा रहे ठेकेदार अखिलेश कुमार यादव से काम कराने के एवज में 50 हजार की रंगदारी मांगी थी, जिस पर ठेकेदार ने इंकार कर दिया था. तभी इस आरोपी ने अपने साथी जो विश्वविद्यालय के छात्र हैं सूरज सिंह उर्फ पहलवान, आयुष, सुनील और चेतन मालवीय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. साथ ही उसने इस बात का भी खुलासा किया है कि रजत सिंह ने अपने एक परिचित जानकीपुरम निवासी अभिषेक सिंह से सुतली बम मंगवाए थे. इन लोगों ने उन्ही बम से इस घटना को अंजाम दिया था.

वहीं दूसरी ओर आरोपी रजत सिंह ने आईटी चौराहे पर हुई बमबाजी की घटना का खुलासा किया है, जिसमें उसने बताया है कि वह आईटी चौराहे से अपने दोस्तों के साथ जा रहा था, तभी एक कार सवार से उसकी नोकझोंक हो गई. जिसमें आग बबूला होकर उसने गाड़ी में रखे सुतली बम से उसका सवार पर साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था. इसके बाद मौके से भाग निकले थे. बता दें कि इस मामले में निराला नगर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी.

डीसीपी ने कहा

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की मानें तो पकड़ा गया आरोपी रजत सिंह जो बलिया का निवासी है. वह लखनऊ विश्वविद्यालय का पूर्व में छात्र रहा है. यह बीकॉम का छात्र था और इस पर पूर्व में भी यूनिवर्सिटी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस आरोपी ने विश्वविद्यालय में काम करा रहे ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी, इंकार करने पर इस ने इस घटना को अंजाम दिया था.

फिलहाल अभी रजत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथियों की तलाश की जा रही है. उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से सुतली बम बनाने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे कि बमबाजी जैसी घटना पर अंकुश लग सकेगा.

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ यूनिवर्सिटी व आईटी चौराहे पर हुई बमबाजी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी रजत सिंह बलिया निवासी को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे का कारण बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी ने विश्वविद्यालय में काम करा रहे ठेकेदार अखिलेश कुमार यादव से 50 हजार की रंगदारी मांगी थी, लेकिन उसके इंकार करने पर इन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं दूसरी ओर इन बदमाशों ने आईटी चौराहे पर एक कार सवार से हुए विवाद में भी बमबाजी की थी, जिसको लेकर पुलिस सीसीटीवी में कैद हुए लोगों की तलाश करने में जुटी थी.

जानकारी देते डीसीपी.

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी रजत सिंह जो लखनऊ विश्वविद्यालय का पूर्व बीकॉम का छात्र है. उसने अभी हाल ही के दिनों में लखनऊ विश्वविद्यालय में बने सुभाष छात्रावास में काम करा रहे ठेकेदार अखिलेश कुमार यादव से काम कराने के एवज में 50 हजार की रंगदारी मांगी थी, जिस पर ठेकेदार ने इंकार कर दिया था. तभी इस आरोपी ने अपने साथी जो विश्वविद्यालय के छात्र हैं सूरज सिंह उर्फ पहलवान, आयुष, सुनील और चेतन मालवीय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. साथ ही उसने इस बात का भी खुलासा किया है कि रजत सिंह ने अपने एक परिचित जानकीपुरम निवासी अभिषेक सिंह से सुतली बम मंगवाए थे. इन लोगों ने उन्ही बम से इस घटना को अंजाम दिया था.

वहीं दूसरी ओर आरोपी रजत सिंह ने आईटी चौराहे पर हुई बमबाजी की घटना का खुलासा किया है, जिसमें उसने बताया है कि वह आईटी चौराहे से अपने दोस्तों के साथ जा रहा था, तभी एक कार सवार से उसकी नोकझोंक हो गई. जिसमें आग बबूला होकर उसने गाड़ी में रखे सुतली बम से उसका सवार पर साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था. इसके बाद मौके से भाग निकले थे. बता दें कि इस मामले में निराला नगर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी.

डीसीपी ने कहा

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर की मानें तो पकड़ा गया आरोपी रजत सिंह जो बलिया का निवासी है. वह लखनऊ विश्वविद्यालय का पूर्व में छात्र रहा है. यह बीकॉम का छात्र था और इस पर पूर्व में भी यूनिवर्सिटी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस आरोपी ने विश्वविद्यालय में काम करा रहे ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी, इंकार करने पर इस ने इस घटना को अंजाम दिया था.

फिलहाल अभी रजत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथियों की तलाश की जा रही है. उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से सुतली बम बनाने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे कि बमबाजी जैसी घटना पर अंकुश लग सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.