ETV Bharat / state

लखनऊ: वित्तीय गबन के आरोपी प्रभारी लेखा लिपिक को हुई जेल - लखनऊ समाचार

गन्ना विकास परिषद मलियाना मेरठ के प्रभारी लेखा लिपिक नरेश कुमार शर्मा को आर्थिक अनियमितता के चलते जेल भेज दिया गया है. उन पर करीब दो करोड़ रुपये के सरकारी धन का गबन करने का आरोप है.

accountant clerk arrested
नरेश कुमार शर्मा पर दो करोड़ रुपये के गबन का आरोप है
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 1:44 PM IST

लखनऊ: गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना विकास परिषद मलियाना मेरठ कार्यालय में कार्यरत प्रभारी लेखा लिपिक नरेश कुमार शर्मा ने वित्तीय अनियमितता की है. मामला संज्ञान में आने पर जिला गन्ना अधिकारी मेरठ से इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराई गई. जांच में मुख्य रूप से दोषी पाए जाने पर नरेश कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने पर जांच की गई. जांच में पाया गया कि शर्मा द्वारा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मलियाना के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अपने और अपने संबंधियों के खातों में लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि भेजी गई है.

उन्होंने यह भी बताया कि गन्ना विकास परिषद मलियाना के वित्तीय कार्यों के लिए पंजाब नेशनल बैंक एवं सिंडीकेट बैंक बागपत रोड मेरठ में खाते संचालित हैं. इन बैंकों के कार्मिकों की भूमिका भी इस प्रकरण में संदिग्ध है. इस संबंध में संबंधित थाना टीपी नगर मेरठ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गबन की गई धनराशि में से अब तक करीब 23 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है.

लखनऊ: गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना विकास परिषद मलियाना मेरठ कार्यालय में कार्यरत प्रभारी लेखा लिपिक नरेश कुमार शर्मा ने वित्तीय अनियमितता की है. मामला संज्ञान में आने पर जिला गन्ना अधिकारी मेरठ से इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराई गई. जांच में मुख्य रूप से दोषी पाए जाने पर नरेश कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने पर जांच की गई. जांच में पाया गया कि शर्मा द्वारा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मलियाना के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अपने और अपने संबंधियों के खातों में लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि भेजी गई है.

उन्होंने यह भी बताया कि गन्ना विकास परिषद मलियाना के वित्तीय कार्यों के लिए पंजाब नेशनल बैंक एवं सिंडीकेट बैंक बागपत रोड मेरठ में खाते संचालित हैं. इन बैंकों के कार्मिकों की भूमिका भी इस प्रकरण में संदिग्ध है. इस संबंध में संबंधित थाना टीपी नगर मेरठ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गबन की गई धनराशि में से अब तक करीब 23 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.