ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने प्रयागराज में तैनात गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त, लापरवाह कर्मचारियों का वेतन कटा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रयागराज के एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया. चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर लगातार गैरहाजिर चल रहे थे. कई बार पत्राचार भी किया गया.

उपमुख्यमंत्री सीएम ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री सीएम ब्रजेश पाठक
author img

By

Published : May 10, 2023, 9:29 PM IST

लखनऊ: यूपी में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार कार्यरत है. इसी के तहत सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ा रुख अख्तियार किया हैं. डिप्टी सीएम के आदेश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने प्रयागराज के एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया. इसके अलावा बाराबंकी के एक प्रकरण पर भी डिप्टी सीएम ने कार्रवाई की है.

प्रयागराज के तेज बहादुर चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर लगातार गैरहाजिर चल रहे थे. कई बार पत्राचार भी किया गया. इसके बावजूद कोई जवाब नहीं आया. मामला डिप्टी सीएम के संज्ञान में आया. उन्होंने शासकीय ड्यूटी में लापरवाही बरतने व लगातार गैरहाजिर रहने के दोषी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के आदेश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये हैं. प्रमुख सचिव ने डॉक्टर अभिषेक मिश्रा की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है. वहीं, अयोध्या के सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय से पहले डॉक्टर-कर्मचारियों के गायब होने का मामला भी सामने आया है. डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दो दिन के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही तीन लापरवाह कर्मचारियों का वेतन कटौती के आदेश दिए हैं. अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब किया है.

क्यों नहीं हुई बिजली की व्यवस्था
बाराबंकी के रामपुर भवानीपुर स्वास्थ्य उप केंद्र में बिजली की व्यवस्था ही न होने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जाहिर की. डिप्टी सीएम ने बाराबंकी सीएमओ को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है. किन कारणों से अभी तक बिजली नहीं लगी? किस स्तर पर लापरवाही बरती गई। पूरे बिन्दुओं पर दो दिन के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए है.

मामले की होगी जांच
झांसी के टहरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी और दूसरी अव्यवस्थाओं की जांच होगी. डिप्टी सीएम ने झांसी सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. दो दिन में रिपोर्ट देनी होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः केजीएमयूः निजी अस्पतालों में मरीज को भेजने वाला डॉक्टर बर्खास्त

लखनऊ: यूपी में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार कार्यरत है. इसी के तहत सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ा रुख अख्तियार किया हैं. डिप्टी सीएम के आदेश के बाद प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने प्रयागराज के एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया. इसके अलावा बाराबंकी के एक प्रकरण पर भी डिप्टी सीएम ने कार्रवाई की है.

प्रयागराज के तेज बहादुर चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर लगातार गैरहाजिर चल रहे थे. कई बार पत्राचार भी किया गया. इसके बावजूद कोई जवाब नहीं आया. मामला डिप्टी सीएम के संज्ञान में आया. उन्होंने शासकीय ड्यूटी में लापरवाही बरतने व लगातार गैरहाजिर रहने के दोषी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के आदेश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये हैं. प्रमुख सचिव ने डॉक्टर अभिषेक मिश्रा की बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है. वहीं, अयोध्या के सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय से पहले डॉक्टर-कर्मचारियों के गायब होने का मामला भी सामने आया है. डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दो दिन के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही तीन लापरवाह कर्मचारियों का वेतन कटौती के आदेश दिए हैं. अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब किया है.

क्यों नहीं हुई बिजली की व्यवस्था
बाराबंकी के रामपुर भवानीपुर स्वास्थ्य उप केंद्र में बिजली की व्यवस्था ही न होने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जाहिर की. डिप्टी सीएम ने बाराबंकी सीएमओ को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है. किन कारणों से अभी तक बिजली नहीं लगी? किस स्तर पर लापरवाही बरती गई। पूरे बिन्दुओं पर दो दिन के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए है.

मामले की होगी जांच
झांसी के टहरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी और दूसरी अव्यवस्थाओं की जांच होगी. डिप्टी सीएम ने झांसी सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. दो दिन में रिपोर्ट देनी होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः केजीएमयूः निजी अस्पतालों में मरीज को भेजने वाला डॉक्टर बर्खास्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.