ETV Bharat / state

APP विधायक दिलीप पांडेय ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा पर योगी सरकार पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी से तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडेय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव(block pramukh election) के दौरान उत्तर प्रदेश में जो हिंसा हुई, उससे साबित हो गया कि उत्तर प्रदेश जंगल राज का पर्याय बन चुका है.

योगी सरकार पर 'आप' ने साधा निशाना
योगी सरकार पर 'आप' ने साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 7:25 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने योगी सरकार को जंगल राज की सरकार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने यहां बहुत सारी ऐसी छोटी-छोटी वीडियो देखी होंगी, जिसमें आदित्यनाथ की सरकार और पुलिस ने विपक्ष का दमन करते हुए नजर आ रहे हैं.

लोकतंत्र को तार-तार करने में जुटा रहा सीएम का पूरा तंत्र

आप विधायक ने कहा कि कई जगहों पर आपने देखा पुलिस के अधिकारी बुरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पीटे जा रहे हैं. तो वहीं कहीं पर ये भी देखने को मिला कि बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर पुलिसवाले महिलाओं से बदतमीजी कर रहे हैं. विपक्षियों को पीट रहे हैं, अगवा करने का काम कर रहे हैं. सीधा-सीधा योगी आदित्‍यनाथ जी का पूरा तंत्र खुद को विजयी बनाने के लिए लोकतंत्र की जो सामान्‍य सी परिभाषाएं हैं, उनको तार-तार करने में जुटा है. अपहरण, गुंडागर्दी, मारपीट के बाद हथापाई की गई.

मीडिया को दिखाया हिंसक घटनाओं का वीडियो

दिलीप पांडेय ने कहा कि चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की एक कंपाइल वीडियो पेश किया गया. उन्होंने सभी घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस जीत को बीजेपी के बड़े नेता कतार में खड़े होकर एक दूसरे की जीत बताकर बधाइयां दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार से होगा 'जनता दर्शन' कार्यक्रम

लोकतंत्र की हुई हत्या

आप विधायक ने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे जो सच है, वो योगी सरकार नहीं बता रही है. लेकिन सच ये है कि योगी राज में कुर्सी के लिए बहुत सलीके से दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्‍या की गई है. लोकतांत्रिक मूल्‍यों को तार-तार कर दिया गया है. जिसे बीजेपी अपनी विजय श्री बताने में लगी हुई है, दरअसल वो 2022 में उनके पतन की शुरुआत है.

यूपी में भी मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम कर रही है आप

उधर, पंजाब के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा पर आए एक सवाल के जवाब में दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्‍ली मॉडल के मुताबिक, आम आदमी की जरूरतें सरकार की प्राथमिकता है. इसमें मुफ्त बिजली प्रमुख है. इसी मॉडल को लेकर आप पंजाब गई है. यूपी में इस पर काम कर रही है. पार्टी जहां भी राजनीति करेगी ये मुद्दा सर्वोपरि रहेगा.

इसे भी पढ़ें- एसपी के पूर्व विधायक विजय पाल के बिगड़े बोल, पुलिस से कहा 'सरकार आने पर पिलाएंगे पेशाब'

सीधे जनता से चुनाव कराने की दी चुनौती

पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्‍वरी ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि अगर उन्‍हें जरा सा भी ये एहसास हो कि उनके कार्यों से उनके दल और सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है तो अपने वायदे के मुताब‍िक जिला पंचायत सदस्‍य या क्षेत्र पंचायत सदस्‍य की तरह ब्‍लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्‍यक्ष का चुनाव सीधे जनता से करा लीजिए.

लखनऊः आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने योगी सरकार को जंगल राज की सरकार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने यहां बहुत सारी ऐसी छोटी-छोटी वीडियो देखी होंगी, जिसमें आदित्यनाथ की सरकार और पुलिस ने विपक्ष का दमन करते हुए नजर आ रहे हैं.

लोकतंत्र को तार-तार करने में जुटा रहा सीएम का पूरा तंत्र

आप विधायक ने कहा कि कई जगहों पर आपने देखा पुलिस के अधिकारी बुरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पीटे जा रहे हैं. तो वहीं कहीं पर ये भी देखने को मिला कि बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर पुलिसवाले महिलाओं से बदतमीजी कर रहे हैं. विपक्षियों को पीट रहे हैं, अगवा करने का काम कर रहे हैं. सीधा-सीधा योगी आदित्‍यनाथ जी का पूरा तंत्र खुद को विजयी बनाने के लिए लोकतंत्र की जो सामान्‍य सी परिभाषाएं हैं, उनको तार-तार करने में जुटा है. अपहरण, गुंडागर्दी, मारपीट के बाद हथापाई की गई.

मीडिया को दिखाया हिंसक घटनाओं का वीडियो

दिलीप पांडेय ने कहा कि चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की एक कंपाइल वीडियो पेश किया गया. उन्होंने सभी घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस जीत को बीजेपी के बड़े नेता कतार में खड़े होकर एक दूसरे की जीत बताकर बधाइयां दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार से होगा 'जनता दर्शन' कार्यक्रम

लोकतंत्र की हुई हत्या

आप विधायक ने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे जो सच है, वो योगी सरकार नहीं बता रही है. लेकिन सच ये है कि योगी राज में कुर्सी के लिए बहुत सलीके से दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्‍या की गई है. लोकतांत्रिक मूल्‍यों को तार-तार कर दिया गया है. जिसे बीजेपी अपनी विजय श्री बताने में लगी हुई है, दरअसल वो 2022 में उनके पतन की शुरुआत है.

यूपी में भी मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम कर रही है आप

उधर, पंजाब के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा पर आए एक सवाल के जवाब में दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्‍ली मॉडल के मुताबिक, आम आदमी की जरूरतें सरकार की प्राथमिकता है. इसमें मुफ्त बिजली प्रमुख है. इसी मॉडल को लेकर आप पंजाब गई है. यूपी में इस पर काम कर रही है. पार्टी जहां भी राजनीति करेगी ये मुद्दा सर्वोपरि रहेगा.

इसे भी पढ़ें- एसपी के पूर्व विधायक विजय पाल के बिगड़े बोल, पुलिस से कहा 'सरकार आने पर पिलाएंगे पेशाब'

सीधे जनता से चुनाव कराने की दी चुनौती

पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्‍वरी ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि अगर उन्‍हें जरा सा भी ये एहसास हो कि उनके कार्यों से उनके दल और सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है तो अपने वायदे के मुताब‍िक जिला पंचायत सदस्‍य या क्षेत्र पंचायत सदस्‍य की तरह ब्‍लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्‍यक्ष का चुनाव सीधे जनता से करा लीजिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.