लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व महासचिव समेत कई नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई. इसके साथ-साथ उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर भी हमला बोला.
प्रदेश को बनाया फिरौती प्रदेश
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने प्रदेश को फिरौती प्रदेश बना दिया है. हत्या, लूट, बलात्कार और अपराध की घटनाएं अब आम हो गई हैं. प्रदेश में पुलिस, पत्रकार, महिला और व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है.
ईमानदार अफसरों को किया साइड लाइन
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार ने काबिल और ईमानदार अफसरों को साइडलाइन कर दिया है. योगी सरकार में नेता, अपराधी और पुलिस का गठजोड़ हो चुका है. जिसके कारण प्रदेश आज अपराध प्रदेश बन चुका है.
बसपा को बताया बीजेपी की बी पार्टी
संजय सिंह ने कहा कि आज जो कुछ भी राजस्थान में हो रहा है. उससे पूरा देश शर्मसार है. ऐसे वक्त में जब सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण से लोग जूझ रहे हैं. लाखों लोग कोरोना से मर रहे हैं. ऐसे वक्त में बीजेपी और कांग्रेस खेल-खेल रहे हैं. अब इस खेल में बीजेपी को बचाने के लिए मायावती भी कूद गई हैं. प्रदेश में दलितों के ऊपर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और दलित नेता खामोश हैं. ऐसा लगता है कि बहुजन समाजवादी पार्टी भाजपा की बी-टीम बन गई है.
हर गांव में पहुंचाएगी ऑक्सीमीटर
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर गांव में ऑक्सीमीटर पहुंचाएगी और कोरोना मरीजों की हर संभव मदद करेगी. सभी विधानसभा और जिला कार्यालय पर ऑक्सीमीटर हर समय उपलब्ध रहेंगे, इसके लिए पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
कांग्रेस के पूर्व महासचिव हुए आप में शामिल
वहीं सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कैप्टन सरबजीत सिंह मक्कड़, रामू दीक्षित, शकील खान सहित कई कांग्रेसी नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि 4 अगस्त को सांसद संजय सिंह कानपुर देहात के बृजेश पाल के परिवार से मिलेंगे और न्याय दिलाने के लिए लगातार आवाज उठाएंगे.