ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के चुनावों में दम दिखाने उतरेगी आम आदमी पार्टी

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:02 PM IST

दिल्ली में जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 25 फरवरी से 25 मार्च तक सदस्यता अभियान चला रही है. इसके तहत हर रोज हजारों की संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. बुधवार को राजधानी लखनऊ में भी कई डॉक्टरों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.

etv bharat
डॉक्टरों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता.

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपना पैर जमाने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी 25 फरवरी से 25 मार्च तक सदस्यता अभियान चला रही है. बुधवार को इसी अभियान के तहत शहर के कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों ने पार्टी की सदस्यता ली.

लखनऊ में कई डॉक्टरों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता.

दिल्ली के विकास मॉडल को अपनाएंगे

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. इसके तहत पूरे प्रदेश में अभी तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 25 लाख का है, जो बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

योगी सरकार पर हमला

प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन कोई काम जमीन पर नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी जहां महंगी बिजली, पानी और अच्छी कानून व्यवस्था के लिए तरस रहे हैं, वहीं दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार यह सब चीजें आसानी से उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो यह सब चीजें निशुल्क दी जाएंगी.

जिला पंचायत चुनाव में दिखाएगी दम

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि 2020 में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में पार्टी दमखम से उतरेगी और अपना रुख साफ करेगी. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी और जीत कर विरोधी पार्टियों को करारा जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय सेमिनार मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपना पैर जमाने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी 25 फरवरी से 25 मार्च तक सदस्यता अभियान चला रही है. बुधवार को इसी अभियान के तहत शहर के कुछ अस्पतालों के डॉक्टरों ने पार्टी की सदस्यता ली.

लखनऊ में कई डॉक्टरों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता.

दिल्ली के विकास मॉडल को अपनाएंगे

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है. इसके तहत पूरे प्रदेश में अभी तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 25 लाख का है, जो बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

योगी सरकार पर हमला

प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन कोई काम जमीन पर नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी जहां महंगी बिजली, पानी और अच्छी कानून व्यवस्था के लिए तरस रहे हैं, वहीं दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार यह सब चीजें आसानी से उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो यह सब चीजें निशुल्क दी जाएंगी.

जिला पंचायत चुनाव में दिखाएगी दम

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि 2020 में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में पार्टी दमखम से उतरेगी और अपना रुख साफ करेगी. उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी और जीत कर विरोधी पार्टियों को करारा जवाब देगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय सेमिनार मिशन प्रेरणा एवं सीएसआर कॉन्क्लेव का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.