लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने संगठन निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को यूपी के 26 जिलों में नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है. इन सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की घोषणा आप यूपी प्रभारी संजय सिंह ने की है. लखनऊ से रोहित श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष नामित किया गया है जबकि कानपुर में उमेश यादव, लखीमपुर खीरी में वलीम खान, बाराबंकी में धर्मवीर, गाजियाबाद में सचिन शर्मा, अम्बेडकर नगर के राजेन्द्र कुमार वर्मा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी बूथ स्तर तक संगठन निर्माण की प्रक्रिया में जुटी है. संजय सिंह खुद संगठन निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. यूपी में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टी बड़ी तैयारी में जुटी है. इसके लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. नए सिरे से संगठन निर्माण कर इस बार नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने में जुटी है. इसके लिए सभी जिलों में जिला संगठन प्रभारी बनाए गए हैं.
पार्टी की तरफ से नगर निकाय चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं को अपने-अपने वार्डों में प्रत्येक घर-घर में दस्तक देने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया कि लोगों को पार्टी की नीतियों और घोषणाओं की जानकारी दें. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दें. अपने मोहल्ले, पड़ोसी, खास जानने वाले लोगों से एक बार आम आदम पार्टी को भी मौका देने के लिए कहें. उन्होंने बैठक में वार्ड, बूथ, मोहल्ला प्रभारी बनाए जाने की जानकारी ली.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव : जानिए राज्यों में किस पार्टी को होगा फायदा, किसे मिलेगा मौका ?
पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूरी ताकत के साथ उतरना है. इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं का निर्माण करें. संगठन को मजबूत करने के लिए 30 घरों पर एक मोहल्ला प्रभारी नियुक्त किए जाने की कार्रवाई भी तेजी से करें. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश के सभी वार्डों में सभी चेयरमैन और मेयर के पद पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप