लखनऊ: राजधनी लखनऊ के थाना हजरतगंज कोतवाली स्थित बालू अड्डा की घटना है. 20 वर्षीय गौरव कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक गोमतीनगर स्थित इंदिरा कंप्यूटर में काम करता था. प्रयागनारायन रोड निवासी गौरव कश्यप एक महीने पहले कृष्णानगर स्थित सर्राफा बाजार में एक बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने गया था.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
गौरव के पिता जय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को दुकान संचालक अनुज ने फोन करके गौरव को खराब कैमरा सही करने के लिए कृष्णानगर भेजा था. देर शाम को उन्होंने घर फोन कर गौरव के सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी दी थी. सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर देखा तो गौरव की मौत हो चुकी थी.
परिजनों ने आरोप लगाया कि दुकान मालिक ने बेटे की हत्या कर झूठी सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने बताया कि गौरव के शरीर में चोट के निशान थे. परिजन के सख्ती से पूछने पर दुकान मालिक ने गोलमोल जबाब दिया और चुपके से घर निकल गया. इस पूरे मामले में हजरतगंज कोतवाली इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.