लखनऊ : राजधानी के निगोहा क्षेत्र में एक महिला ने निजी अस्पताल में दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया. जन्म के तुरंत बाद ही बच्चे की मृत्यु हो गई. डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन वह नवजात को बचा नहीं सके.
नगराम के पतौन गढ़ी गांव निवासी एक महिला को निगोहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया. जब लोगों को इस बारे में जानकारी हुई, तब लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ऐसे में नवजात के शव को घर लाने के बाद आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और नवजात को भगवान गणेश का अवतार मानकर प्रसाद और पैसे चढ़ाने लगे. इससे नवजात का अंतिम संस्कार सोमवार देर शाम हो पाया.