लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर जैसे पाॅश इलाकों में (in posh areas) लखनऊ विकास प्राधिकरण के रेडी टू मूव फ्लैट्स की लॉटरी में 444 में से 94 खुशनसीबों को सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में गुरुवार को आयोजित लॉटरी प्रक्रिया में लोगों ने खुद अपने हाथ से पर्चियां निकालकर लॉटरी प्रक्रिया में भाग लिया. लॉटरी में नाम आने के बाद कुल 94 आवेदकों को बहुत जल्दी फ्लैट पर कब्जा दिया जाएगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा नेहरू इनक्लेव गोमती नगर योजना, धेनुमति अपार्टमेंट, रिवर व्यू (फेज-1 एवं 2) गोमती नगर विस्तार, सुलभ आवास जानकीपुरम, शारदा नगर योजना एवं कानपुर रोड योजना में रिक्त फ्लैटों की लाॅटरी की गई. इस मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे. योजना के सम्पत्ति अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि उपरोक्त योजनाओं में कुल 99 रिक्त फ्लैटों को लाॅटरी के माध्यम से बेचने के लिए 11 अगस्त को ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था. इसमें कुल 444 लोगों ने पंजीकरण कराया था.
पंजीकृत आवेदकों के लिए गुरुवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में लाॅटरी डाली गई. इस दौरान वहां उपस्थित आवेदकों ने स्वयं ही अपने हाथों से फ्लैटों की लाॅटरी निकाली. इसमें कुल 94 आवेदकों को फ्लैट आवंटित किए गए, जबकि 4 फ्लैट शेष रह गए. लाॅटरी की वीडियोग्राफी भी कराई गई. इसके अलावा यूट्यूब पर सजीव प्रसारण भी किया गया. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने कहा कि लाॅटरी में असफल रहे आवेदक निराश न हों, वे “पहले आओ-पहले पाओ“ स्कीम के अंतर्गत प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध फ्लैटों को अपनी सुविधा व इच्छानुसार क्रय कर सकते हैं.