लखनऊ: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए शहर से लेकर गांव तक टेस्टिंग पर फोकस शुरू कर दी गयी है. सोमवार को 90 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 8 जनपद संक्रमण मुक्त होने में सफल रहे. सोमवार को 2 लाख 18 हजार के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक सवा 6 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए हैं.
यूपी में एक दिन में 99 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 1188 एक्टिव केस रह गए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों में यूपी 19वें स्थान पर है. वहीं अलीगढ़, ललितपुर, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा, कासगंज के साथ-साथ अब चित्रकूट, शामली भी कोरोना मुक्त हो गया है.
यूपी में बाजार खुल गए हैं, सार्वजनिक परिवहन भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ सकता है. ऐसे में जिन लोगों से दूसरों में संक्रमण फैल सकता है, उनकी जांच शुरू कर दी गई. 5 दिन शहर, 5 दिन गांव में फोकस टेस्टिंग हो रही है. इसमें दुकानदार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, बस चालक, रेहड़ी वाले आदि का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसदी घटकर 2.77 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.02 फीसदी रह गयी है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर की औसत 1 फीसदी रही.
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 1188 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में 98.2 फीसदी थी जो अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसदी हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.77 फीसदी रह गयी है. सोमवार को राज्य के 55 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. वहीं 20 जनपदों में इकाई में मरीज रहे. रविवार को डबल डिजिट में किसी जनपद में मरीज नहीं रहे. अब तक 16 लाख 83 हजार 968 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.