लखनऊ: शहर में कोरोना का संक्रमण चरम पर है. यहां अस्पताल में बेडों को लेकर मारामारी है. ऐसे में सरकार ने 8 नए कोविड-अस्पताल घोषित किए हैं. इन सभी बेडों पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा.
ऑक्सीजन व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश में कोविड के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों की संख्या बढाने का फैसला किया है. लखनऊ में लड़खड़ाई सेवाओं को सुधार करने के लिए 8 चिकित्सालयों को कोविड अस्पताल बनाने का फैसला किया गया है. सरकार ने ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा है.
ये अस्पताल बने कोविड सेंटर
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक लोकबंधु राजनारायन हॉस्पिटल एल-2- 250 शैय्या, रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय एल-2- 100 शैय्या, एमसीएच विंग चिनहट एल-2- 50 शैय्या, कैरियर मेडिकल कालेज एल-2-520 शैय्या, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एल-2-210 शैय्या, प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एल-2- 200 शैय्या, टीएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एल-2- 185 शैय्या, एरा लखनऊ मेडिकल कालेज एल-3- 320 शैय्या को कोविड-अस्पताल बनाया गया है.
एफएसडीए का दफ्तर बंद
एफएसडीए दफ्तर में 8 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया. यहां अभिहित अधिकारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए. इसके बाद दफ्तर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं पंचायत चुनाव करा रहे राज्य निर्वाचन आयोग में कई लोग कोरोना पॉजटिव हो गए. राज्य निर्वाचन अपर आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा कोरोना पॉजटिव पाए गए. विशेष कार्याधिकारी निर्वाचन आयोग जे बी सिंह भी कोरोना पॉजटिव मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता विकास चंद्र त्रिपाठी (65) का निधन हो गया. वह होली के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे. इलाज के लिए उनको एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था.